यह भी पढ़ेंः- भारत पर आर्थिक मंदी का असर, आयात में 12 फीसदी गिरावट, निर्यात भी हुआ कमी
पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.69, 77.35, 80.35 और 77.65 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। पांच दिनों से लगातार हो रही कटौती से पेट्रोल के दाम में 31 पैसे प्रति लीटर की राहत मिल चुकी है।
डीजल की कीमत में स्थिरता जारी
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में लगातार स्थिरता देखने को मिल रही है। इसका महत्वपूर्ण कारण है डीजल की डिमांड में कमी आना। जिसकी वजह से दामों में स्थिरता बनी हुई है। आईओसीएल से मिले आंकड़ों की मानें तो 9 दिसंबर के बाद से डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिसकी वजह से नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 66.04, 68.45, 69.27 और 69.81 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं।