scriptबाजार में गिरावट के बावजूद मुकेश अंबानी ने कमाए 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए कैसे | Mukesh Ambani earned more than 35000 cr despite the market decline | Patrika News
बाजार

बाजार में गिरावट के बावजूद मुकेश अंबानी ने कमाए 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए कैसे

रिलायंस के शेयर 1300 रुपए प्रति शेयर के आसपास पहुंचे
कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रही है 4.50 फीसदी की बढ़त
कंपनी का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ

Sep 24, 2019 / 11:31 am

Saurabh Sharma

mukesh_ambani.jpg

नई दिल्ली। दो दिनों की तूफानी तेजी के बाद आज बाजार में करेक्शन मोड में चला गया है। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का असर आज बाजार में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 4 फीसदी से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबा रही है। इस बढ़त का फायदा उठाते हुए कंपनी के के मार्केट में 35 हजार करोड़ से ज्याा का इजाफा हो गया है। जिसकी वजह से कंपनी का सेंसेक्स में मार्केट कैप एक बार फिर से 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 और डीजल के दाम हुए 70 पार, इतनी बढ़ी कीमत

पहले सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
पहले बात शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी की ओर नजर दौड़ा लेते हैं। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 42.41 अंकों की कमजोरी के साथ 39,047.62 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 19.15 की गिरावट के साथ 11,581.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो बाजार इस वक्त करेक्शन मोड में हैं। दो दिनों की लिवाली की वजह से सेंसेक्स करीब 3000 अंकों की बढ़त के साथ खड़ा था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी को भी 1000 अंकों के आसपास फायदा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- बैंकों की हड़ताल स्थगित, अब चार दिनों तक नहीं उठानी होगी आम लोगों को परेशानी

रिलायंस में देखने को मिल रही है बढ़त
अब बात रिलायंस की करें तो रिलायंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स से मिले आंकड़ों के अनुसार रिलायंस के शेयरों ने 4.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाई हुई है। सुबह 11 बजे तक रिलायंस के शेयर 1294.45 रुपए प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहे थे। जबकि सोमवार को रिलायंस के शेयर 1238.65 अंकों पर बंद हुए थे। जानकारों की मानें तो रिलायंस में यह खरीदारी मोर्गन स्टानले का लक्ष्य बढऩे से हो रही है। इसलिए रिलायंस को इस फायदा भी हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः- थॉमस कुक के बंद होने से देश की टूरिस्ट इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, गोवा-कश्मीर की बढ़ी टेंशन

8 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा रिलायंस का मार्केट
साढ़े चार फीसदी से ज्यादा शेयरों में बढ़त होने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे रिलायंस का मार्केट कैप 8,20,916.46 करोड़ रुपए पहुंच गया था। जबकि सोमवार को रिलायंस का मार्केट कैप 7.85 लाख करोड़ रुपए के आसपास था। वास्तव में बीते कुछ दिनों से रिलायंस के शेयरों में गिरावट आने की वजह स मार्केट कैप में ज्यादा गिरावट आई है। एक समय रिलायंस का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा चला गया था। कुछ समय के लिए रिलायंस ने टीसीएस को पीछे छोड़ते मार्केट कैप के मामले नंबर 1 कंपनी भी बन गई थी।

यह भी पढ़ेंः- कमजोर ग्लोबल आर्थिक आंकड़ों से दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी लाल निशान पर

35 हजार करोड़ रुपए का फायदा
भले ही बाजार में गिरावट दिखाई दे रही हो, लेकिन रिलायंस के शेयरों में इजाफा बादस्तूर जारी है। इस इजाफे की वजह से रिलायंस ने मार्केट खुलने से लेकर सुबह 11 बजे 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। यानी कंपनी के मार्केट कैप में 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हो गया है। जैसा कि हमने आपको बताया है कि 11 बजे तक कंपनी का मार्केट कैप 8,20,916.46 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि कल यानी सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 7,85,529.12 करोड़ रुपए के असपास था। अग दोनों मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 35385.34 करोड़ रुपए ही बन रहा है।

Hindi News / Business / Market News / बाजार में गिरावट के बावजूद मुकेश अंबानी ने कमाए 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो