CAIT Report : 60 दिनों में Retail Business को 9 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
मिजोरम में इतने हो जाएंगे पेट्रोल और डीजल के दाम
वैट बढ़ाने के बाद पेट्रोल के दाम में करीब तीन रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिलेगा। जिसके बाद दाम 66.54 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 69.87 प्रति लीटर हो जाएंगे। वहीं बात डीजल की करे तो डीजल के दाम में डेढ़ रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से दाम 60.49 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 62 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार कीमत में यह बढ़ोतरी एक जून से लागू कर दी जाएगी।
118 साल पुरानी मसाला कंपनी खरीदेगी ITC, दो हजार करोड़ रुपए की हो सकती है डील
पेट्रोल की कीमत में स्थिरता ( Petrol Diesel Price Unchanged )
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आपको रविवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश्: 71.26, 73.30, 76.31 और 75.54 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं बात डीजल की करें तो चारों में महानगरों में क्रमश: 69.39, 65.62, 66.21 और 68.22 रुपए प्रति लीटर पर हैं।