scriptशुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, फार्मा सेक्टर में बड़ा उछाल, गेल में 10 फीसदी का उछाल | Market stable after decline big jump in pharma sector GAIL rises 10 pc | Patrika News
बाजार

शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, फार्मा सेक्टर में बड़ा उछाल, गेल में 10 फीसदी का उछाल

सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 30486.31 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 134.65 अंकों की बढ़त के साथ 8926.85 अंकों पर कर रहा है कारोबार
फार्मा सेक्टर में करीब 600.05 अंकों की तेजी, ऑटो सेक्टर में 500 अंकों की उछाल

Apr 08, 2020 / 10:31 am

Saurabh Sharma

share market rose

नई दिल्ली। शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के साथ अच्छी रिकवरी के साथ कारोबार कर रहा है। फार्मा सेक्टर में बड़ी उछाल की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं निचले स्तरों पर भी शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स में भी 260 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो सेक्टर में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो सरकार उद्योग जगत को 2 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। जिसकी वजह से छोटी कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। गेल के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं सिपला और सन फार्मा के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है।

बाजार में लौटी रौनक
शुरुआती कमजोरी के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 419.10 अंकों की बढ़त के साथ 30486.31 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सचकांक निफ्टी 134.65 अंकों की बढ़त के साथ 8926.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 303.76 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई मिड-कैप में 342.86 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 374.10 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सभी सेक्टर्स में तेजी
आज शेयर बाजार के सभी सेक्टर्स में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर में 498.13 अंकों की बढ़त देखने को मिल रहा है। बैंक एक्सचेंज 287.10 अंक और बैंक निफ्टी 268.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 262.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 246.62, बीएसई एफएमसीजी 362.09, बीएसई आईटी 54.78, बीएसई मेटल 141.21, तेल और गैस 323.96, बीएसई पीएसयू 92.27 और टेक 30.57 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

गेल में लगा 10 फीसदी का अपर सर्किट
आज ऑयल एवं गैस कंपनी गेल के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। वहीं महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 7.98 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। हिंदुस्तान यूनीलीवर 6.12 फीसदी, सिपला 5.14 फीसदी और वेदांता के शेयरों में 5.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आईटीसी के शेयरों में 1.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.88 फीसदी और भारती एयरटेल 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Hindi News / Business / Market News / शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, फार्मा सेक्टर में बड़ा उछाल, गेल में 10 फीसदी का उछाल

ट्रेंडिंग वीडियो