यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में आएंगे रियल एस्टेट कंपनी के अच्छे दिन, जानिए क्या बन रहे हैं कारण
शेयर बाजार में तेजी का माहौल
आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार करता रहा और बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 600.87 अंकों की तेजी के साथ 39574.57 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 159.05 अंकों की बढ़त के साथ 11662.40 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार में यह तेजी लगातार चौथे दिन है। 29 सितंबर के बाद से सेंसेक्स में 1601.35 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है और निफ्टी 50 इस दौरान 440 अंकों की बढ़त पा चुका है। इस तेजी वजह से शेयर बाजार 5 हफ्तों की सबसे बड़ी उंचाई पर टिक गया है।
यह भी पढ़ेंः- टीसीएस के बाद रतन टाटा की इस कंपनी ने कराई लोगों की कमाई, जानिए किस तरह से हो रहा है मुनाफा
ऑटो, बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 523.84 और बैंक निफ्टी 482.75 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई आईटी सेक्टर में 116.67 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बीएसई ऑटो सेक्टर 225.41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई टेक 57.81, बीएसई हेल्थकेयर 41.35 और बीएसई पीएसयू सेक्टर में 7.46 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा बीएसई मेटल 49.53, तेल और गैस 27.54, कैपिटल गुड्स 15.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7.84 और बीएसई एफएमसीजी 11.71 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- आदेश के बाद भी नहीं हुआ विजय माल्या का प्रत्यर्पण, ब्रिटेन में चल रही है गुप्त कार्यवाही
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में 8.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा मोटर्स 8.10 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 3.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.53 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 3.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.69 फीसदी, कोल इंडिया 1.35 फीसदी, टाटा स्टील 1.28 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.20 फीसदी और विप्रो 1.17 फीसदी गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- फिर से 25 से 30 रुपए प्रति किलो पर आ सकता है प्याज, जानिए इसके कारण
चार दिनों में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
बीते चार दिनों से लगातार निवेशकों की झोली भरी जा रही है। निवेशकों को 29 सितंबर के बाद से 4.32 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। 29 सितंबर को बीएसई का मार्केट कैप 1,55,02,724.80 करोड़ पर बंद हुआ था। जबकि आज का बीएसई का मार्केट कैप 1,59,35,251.66 करोड़ रुपए हो गया है। ऐसे में इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 4,32,526.86 रुपए का इजाफा हो गया है।