कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 6.60 फीसदी बढ़कर 12,988.57 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही में 12,183.65 करोड़ रुपये थी। वहीं, समेकित आधार पर (एमएंडएम और एमवीएमल को मिलाकर) कंपनी ने जुलाई-सितंबर की अवधि में मुनाफे में 26 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि 1,779 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 1,923 करोड़ रुपए से घटकर 1,849 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा मार्जिन 16 फीसदी से घटकर 14.4 फीसदी रहा है।
दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा को 137.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की अन्य आय 555 करोड़ रुपये से 848 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का टैक्स खर्च 624.1 करोड़ रुपये से घटकर 519.4 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट की आय 7,783 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,446 करोड़ रुपये रही है।