scriptसितंबर तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कमाए 1650 करोड़ रुपए, 24 फीसदी का हुआ मुनाफा | Mahindra and Mahindra gets profit of 24 percent in Q2 | Patrika News
बाजार

सितंबर तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कमाए 1650 करोड़ रुपए, 24 फीसदी का हुआ मुनाफा

चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मुनाफे में 23.8 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जोकि 1,649.46 करोड़ रुपये रहा।

Nov 14, 2018 / 07:02 pm

Ashutosh Verma

Mahindra

सितंबर तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कमाए 1650 करोड़ रुपए, 24 फीसदी का हुआ मुनाफा

नर्इ दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मुनाफे में 23.8 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जोकि 1,649.46 करोड़ रुपये रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा कि 30 सितंबर, 2018 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने मुनाफे में 23.8 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जोकि 1,649.46 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 1,331.37 करोड़ रुपये था।


कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 6.60 फीसदी बढ़कर 12,988.57 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही में 12,183.65 करोड़ रुपये थी। वहीं, समेकित आधार पर (एमएंडएम और एमवीएमल को मिलाकर) कंपनी ने जुलाई-सितंबर की अवधि में मुनाफे में 26 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि 1,779 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 1,923 करोड़ रुपए से घटकर 1,849 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एबिटडा मार्जिन 16 फीसदी से घटकर 14.4 फीसदी रहा है।


दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा को 137.5 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की अन्य आय 555 करोड़ रुपये से 848 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का टैक्स खर्च 624.1 करोड़ रुपये से घटकर 519.4 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट की आय 7,783 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,446 करोड़ रुपये रही है।

Hindi News / Business / Market News / सितंबर तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कमाए 1650 करोड़ रुपए, 24 फीसदी का हुआ मुनाफा

ट्रेंडिंग वीडियो