यह भी पढ़ेंः- कोरोना के कहर से Stock Market Crash, HDFC Bank 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़का
सबसे कम सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ
मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से सबसे ठंडा रिस्पांस मिला है। वैसे कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह से तो सब्सक्राइब हो गया, लेकिन बिडिंग के आखिरी दिन सिर्फ 136 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका। खास बात तो ये है कि मौजूदा साल ही नहीं बल्कि बीते एक साल में सभी आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। मैक्रोटेक डेवलपर्स का आईपीओ वर्ष 2021 में अब तक सबसे कम सब्सक्राइब होने वाला पब्लिक इश्यू रहा।
यह भी पढ़ेंः- आंध्र प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को ईएमआई पर देगी ई-बाइक, देश में सभी जगह लागू हो सकती है स्कीम
शेयर बाजार में स्थिति
वहीं मौजूदा समय में कंपनी का शेयर एनएसई पर 6.14 फीसदी की तेजी के साथ 462.75 रुपए पर कारोबार कर रहपा है। जबकि लिस्टिंग 436 रुपए पर हुई थी। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान कंपनी का शेयर 422.60 रुपए पर भी चला गया था। वहीं बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.26 फीसदी की तेजी के साथ 462.10 फीसदी पर कारोबार कर रहा है। जबकि ओपनिंग 439 रुपए पर हुई थी। जो 472.60 रुपए के साथ दिन उच्च स्तर पर गया और 421,15 रुपए के साथ दिन का निचला स्तर पर भी देखा।
यह भी पढ़ेंः- कोविड-19 के खिलाफ जंग में मुकेश अंबानी के बाद टाटा, मित्तल और जिंदल भी आए सामने
आईपीओ से संबंधित खास बातें
– मैक्रोटेक डेवलपर्स का ढ्ढक्कह्र 7 अप्रैल को खुला था और 9 अप्रैल को बंद हुआ था।
– इस आईपीओ के लिए 3.64 करोड़ शेयर जारी किए थे, जबकि इसे 4,94,64,480 पर आवेदन मिले।
– रिटेल इनवेस्टर्स ने केवल 40 फीसदी सब्सक्राइब किया।
– कंपनी ने रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 1,78,98,551 शेयर रिजर्व किया था।
– कंपनी को केवल 71,82,510 शेयर के लिए बोलियां मिलीं।
– इस आईपीओ से कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
– कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा केवल 17 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।
– कंपनी के इश्यू को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1.44 गुना सब्सक्राइब किया।
– क्वालिफाइड इंस्टीटेयूशनल इंवेस्टर्स का पोर्शन 3.05 गुना सब्सक्राइब हुआ।
– इश्यू जारी करने से पहले कंपनी एंकर इनवेस्टर्स से 741 करोड़ रुपए जुटा चुकी थी।