ये भी पढ़े:- बजट से पहले बाजार की नजरें मुद्रास्फीति पर, 4.6% का लक्ष्य निवेशकों के लिए कितना फायदेमंद?
आज के बाजार की शुरुआत (Share Market Today)
शेयर बाजार में इस बढ़त के बावजूद, करेंसी बाजार (Share Market Today) में रुपये में कमजोरी देखी गई है। रुपया 6 पैसे गिरकर 86.58$ के स्तर पर खुला। ग्लोबल बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले, जिससे भारतीय बाजार में शुरुआती बढ़त देखी गई। प्री-ओपनिंग सेशन में GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 23,000 के ऊपर था, और जापान का निक्केई लगभग 200 अंक मजबूत था।घरेलू फंड्स और FIIs की भूमिका
कल घरेलू फंड्स ने 6800 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में 5400 करोड़ रुपए की बिकवाली की और नेट 2900 करोड़ रुपए का माल बेचा। इस प्रकार की बिकवाली के बावजूद घरेलू फंड्स की खरीदारी ने बाजार (Share Market Today) को मजबूती प्रदान की।बाजार में आईटी और ऑटो सेक्टर की प्रमुख भूमिका
आज निफ्टी में Bajaj Auto, Infosys, Wipro, Cipla और Tech Mahindra जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। वहीं, HDFC Life, SBI Life, JSW Steel, SBI और Maruti के शेयरों में गिरावट देखी गई। विशेष रूप से आईटी सेक्टर में तेजी रही, जिसमें Infosys और Wipro प्रमुख रहे।बाजार के लिए अहम ट्रिगर
आज के बाजार के लिए कुछ अहम ट्रिगर्स हैं। अमेरिकी बाजारों में कल टेक शेयरों में शानदार रिकवरी देखी गई, जिसके चलते डाओ फ्यूचर्स 136 अंक चढ़ा और नैस्डैक 391 अंक उछला। सोना अब अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर 80,326 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है, और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 2800 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है। चांदी में भी 2% की बढ़त रही, और कच्चा तेल 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर सपाट था।मेटल्स सेक्टर में गिरावट
मेटल्स के बाजार में चौतरफा गिरावट रही। कॉपर 1% गिरा, वहीं एल्युमीनियम, निकेल और लेड में डेढ़ से दो प्रतिशत की गिरावट आई।कंपनियों के तिमाही परिणाम
कंपनियों के तिमाही परिणाम भी बाजार (Share Market Today) के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। Bajaj Auto, BHEL, Exide, और कोलगेट के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। वहीं, SBI Card, MGL, JSW Energy, और Bosch के नतीजे अपेक्षाओं से कम रहे, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज निफ्टी में Bajaj Finance, Maruti और Tata Motors के नतीजे आएंगे, और F&O में Ambuja Cement, CAMS, Indian Bank और Voltas समेत 7 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी। ये भी पढ़े:- Denta Water एंड Infra IPO अलॉटमेंट की घोषणा, निवेशकों को मिली राहत, जानें GMP और लिस्टिंग के अनुमानित संकेत
ग्लोबल संकेत
ग्लोबल मार्केट्स से मिले सकारात्मक संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) को भी मजबूती दी है। अमेरिकी फेड की पॉलिसी से जुड़े बाजार के अनुमानों के अनुसार, ब्याज दरों में किसी भी प्रकार की कमी की उम्मीद नहीं है, लेकिन महंगाई और आर्थिक वृद्धि के विषय में फेड चेयरमैन के बयान पर बाजार की नजर रहेगी। Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।