scriptनए साल में दिखा शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 41357 अंकों के पार | Junk in Share market in new year, Sensex crosses 41357 points | Patrika News
बाजार

नए साल में दिखा शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 41357 अंकों के पार

सेंसेक्स 104.25 अंकों की तेजी के साथ 41,357.99 पर कर रहा कारोबार
निफ्टी 50 30.55 अंकों की बढ़त के साथ 12,199 पर कर रहा कारोबार

Jan 01, 2020 / 10:59 am

Saurabh Sharma

share_market.jpeg

Share market at record level, Sensex 84 points, Nifty rise 18 points

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( share market ) ने नए साल 2020 का स्वागत उत्साह के साथ किया। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.58 बजे बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) पिछले सत्र से 104.25 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 41,357.99 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल सटाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 30.55 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12,199 पर बना हुआ था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,349.36 पर खुला और 41,443.52 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,253.74 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ 12,202.15 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,222.20 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,168.45 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : नए साल के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं हुई बढ़ोतरी

सेक्टोरल इंडेक्स में देखने को मिल रही है हरियाली
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स में 158.16 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 60.82, बीएसई ऑटो 18.23, बैंक निफ्टी 36.65, बैंक एक्सचेंज 42.82, एफएमसीजी 12.33, हेल्थकेयर 32.64, आईटी 49.35, मेटल 44.87, तेल और गैस 38.68, पीएसयू 13.52 और टेक 24.11 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप क्रमश: 51.84 और अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 46 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 31 दिसंबर 2019 नहीं बल्कि 31 मार्च 2020 हो गई पैन-आधार लिंक की लास्ट डेट

बढ़त और फायदे वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड के शेयरों में 1.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं भारती इंफ्राटेल 1.62 फीसदी, एलएंडटी 1.44 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.07 फीसदी और वेदांता 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक 1.05, आयशर मोटर्स 0.82 फीसदी, कोल इंडिया 0.64 फीसदी, ओएनजीसी 0.31 फीसदी और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीजके शेयरों में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / नए साल में दिखा शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 41357 अंकों के पार

ट्रेंडिंग वीडियो