Fair & Lovely के बाद अब Loreal Products हटेंगे ‘White’ और ‘Fair’ जैसे शब्द यही रणनीति एक बार फिर से मुकेश अंबानी ( MUKESH AMBANI ) JIO Mart के साथ अपना रहे हैं। अमेजन, बिग बास्केट , ग्रोफर्स ( GROFERS ) जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए जियो मार्ट हर चीज पर लगभग 15 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। यानि इससे कस्टमर्स को फायदा होगा । जियो मार्ट ने चावल, तेल, आटा, चीनी और इस तरह की अन्य जरूरी चीजों को कम भाव पर सप्लाई करना शुरू किया है। अगर कंप्टीशन की देखा देखी बाकी कंपनियों ने भी प्राइज कम कर दिये तो भी जियो को इस शुरूआत के लिए कस्टमर्स की लॉयल्टी मिल सकती है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट – जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, जियोमार्ट MRP पर 15 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। जबकि अमेजन ( AMAZON INDIA ) और बिग बॉस्केट ( BIG BASKET ) के 9 प्रतिशत डिस्काउंट से काफी ज्यादा है।
पूरे देश में विस्तार का है प्लान- मुकेश अंबानी फिलहाल jio mart को महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तैर पर चला रहे हैं । महाराष्ट्र में सब ठीक रहा तो जल्द ही इसकी सेवाओं का पूरे देश में विस्तार किया जाएगा ।