यह भी पढ़ेंः- देश में बेकार पड़ी है 70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, कोर्इ नहीं है इनका मालिक
10 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है महंगाई
इंटरनेशनल मार्केट में इस साल क्रूड ऑयल के दाम में 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। मई के बाद तेल की कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। ईरान पर प्रतिबंध की छूट 2 मई को खत्म हो रही है। वहीं वेनेजुएला पर पहले से ही प्रतिबंध है। जिसकी वजह से क्रूड ऑयल की डिमांड बढ़ेगी और ओपेक क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा करेगा। जिसके कारण स्थानीय स्तर पर डीजल के दाम में इजाफा होगा। डीजल के दाम में इजाफा होने के बाद देश में खाने पीने के सामान में इजाफा होना तय है। एक्सपर्ट का मानना है कि डीजल के दाम में इजाफा होने के बाद देश में खाने-पीने की वस्तुओं में 10 फीसदी या उससे ज्यादा का इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, क्रूड आॅयल की कीमतें गिरने का दिखा असर
मौजूदा समय सामान के ये है दाम
मौजूदा समय की बात करें तो आटा, दाल और खाने के तेल की कीमतों के दाम स्थिर दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा समय में चना प्रति टन 4400 रुपए है। वहीं बात उड़द की दाल की करें तो 4000 रुपए प्रति टन बाजार में थोक के भाव बिक रहा है। गेहूं की कीमत गेहूं 1900 रुपए प्रति टन है। सरसो के तेल की कीमत थोक में 1900 रुपए प्रति 10 लीटर में मिल रहा है। वहीं रिफाइंड ऑयल भी बाजार भाव में 700 रुपए प्रति 10 लीटर है।
यह भी पढ़ेंः- सोना दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी की कीमत एक माह के उच्चतम स्तर पहुंची
मौजूदा समय में यह है सामान की कीमत
सामान | मौजूदा दाम |
चना | 4400 रुपए प्रति प्रति टन |
उड़द | 4000 रुपए प्रति टन |
गेहूं | 1900 रुपए प्रति टन |
सोया | 3300 रुपए प्रति टन |
सरसो | 500 रुपए प्रति 10 लीटर |
रिफाइंड | 700 रुपए प्रति 10 लीटर |
इतना हो जाएगा इजाफा
वहीं एक्सपर्ट के अनुसार इन्हीं सामानों की कीमतों में 10 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि जून के महीने में चना 4840 रुपए प्रति टन हो जाएगा। इसके अलावा उड़द की दाल की संभावित कीमत जून में 4400 रुपए प्रति टन हो जाएगी। अगर बात गेहूं की करें तो उसकी कीमत 2100 प्रति टन होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा सरसो का तेल की कीमत भी बढऩे की संभावना है। जानकारों की मानें तो सरसों के तेल की कीमत 550 रुपए प्रति 10 लीटर होने के आसार हैं। वहीं दूसरी ओर रिफाइंड ऑयल की कीमत 770 रुपए प्रति 10 लीटर होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः- जानिए पीएम मोदी कैसे करते हैं अपने लिए बचत, किस स्कीम में लगाया हुआ है अपना रुपया
जून में इतने का हो जाएगा सामान
सामान | जून में संभावित दाम |
चना | 4840 रुपए प्रति टन |
उड़द | 4400 रुपए प्रति टन |
गेहूं | 2100 रुपए प्रति टन |
सोया | 3630 रुपए प्रति टन |
सरसो | 550 रुपए प्रति 10 लीटर |
रिफाइंड | 770 रुपए प्रति 10 लीटर |
यह भी पढ़ेंः- 20 और 24 कैरेट सोने के लिए भी हॉल मार्किंग हो सकती है जरूरी, बदलने जा रहा है नियम
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एंजेल ब्रोकिंग रिसर्च कमोडिटी एंड करंसी के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि कच्चे तेल के दाम बढऩे की वजह से देश की कमोडिटी गूड्स के दामों में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। यह इजाफा 10 फीसदी तक हो सकता है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने के बाद मालभाड़े में इजाफा होगा। जिसका असर देश में दाल, गेहूं और तेल की कीमतों में साफ दिखाई देगा। वहीं चांदनी चौक के थोक व्यापारी अशोक गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में दाल और फूड ऑयल के दाम में इजाफे के पूरे संकेत मिल चुके हैं। क्योंकि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होगा। ऐसे में दाल की कीमतों में इजाफा होने की उम्मीद है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.