यह भी पढ़ेंः- मात्र 9 महीने में करीब 5500 करोड़ जीबी डेटा पी गए भारतीय
सेक्टोरल सेक्टर में हरियाली
आज ससेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। किसी सेक्टर में ज्यादा बड़ी तेजी नहीं है, लेकिन क्रिसमस की छुट्टियों के बाद आज बाजार में जो रौनक दिखाई दे रही है वो संतोष देने लायक हैं। बैंक एक्सचेंज 97.84 और बैंक निफ्टी 110.10 अंकों की बढ़त पर है। कैपिटल गुड्स 58.63, ऑटो 56.60, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 51.06, एफएमसीजी 31.08, हेल्थकेयर 28.05, आईटी 40.40, मेटल 56.22, तेल और गैस 79.01, पीएसयू 47.57, टेक 23.73 अंकों बढ़त देखने को मिन रही है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : करीब 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात यस बैंक की करें तो 1.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। एसबीआई 1.74 फीसदी, जी लिमिटेड 1.65 फीसदी, अडानी पोट्र्स और वेदांता के शेयरों में क्रमश: 0.92 और 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बात हिंदुसाान यूनिलीवर, विप्रो और टीसीएस के शेयरों की बात करें तो क्रमश: 0.50, 0.48 और 0.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एनटीपीसी और इंफ्राटेल के शेयरों में 0.13 और 0.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।