scriptनए साल के आगाज पर कुछ ही में मिनटों में शुरू होने वाली है आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग | IBJA's Muhurta trading to begin at 11.56 am on New Year | Patrika News
बाजार

नए साल के आगाज पर कुछ ही में मिनटों में शुरू होने वाली है आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग

आईबीजेए की ओर से 11.56 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी
दिवाली के अगले दिन शुरु होता है हिंदू नव वर्ष का आरंभ

Oct 28, 2019 / 11:51 am

Saurabh Sharma

gold.jpeg

नई दिल्ली। नए साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से 11.56 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी। दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है, जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं।

यह भी पढ़ेंः- पीएमसी बैंक के बाद महाराष्ट्र में एक आैर घोटाले की आशंका, लोगों के डूब सकते हैं करोड़ों रुपए

देश में सोना-चांदी व आभूषण कारोबारी का शीर्ष संगठन आईबीजेए 11.56 बजे शुभ मुहूर्त में कुछ सयम के लिए कारोबार का आयोजन करेगा। आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग करीब 30-45 मिनट तक चलेगी जब कारोबारी नए साल में अपने नए सौदे करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- बलिप्रतिपदा का अवकाश, भारतीय शेयर, कमोडिटी बाजार में आज कारोबार रहेगा बंद

दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है। गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है।

Hindi News / Business / Market News / नए साल के आगाज पर कुछ ही में मिनटों में शुरू होने वाली है आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो