आपको बता दें कि इस साल सरकार ने विनिवेश ( Disinvestment ) के जरिए 2 लाख 10 हजार करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 90000 करोड़ रुपए अकेले LIC की शेयर मार्केट लिस्टिंग और आईडीबीआई बैंक के विनिवेश से से आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इंश्योरेंस बाजार ( Insurance Sector ) का 76 फीसदी हिस्सा LIC के पास है। और प्रीमियम से होने वाली आय में इसका हिस्सा 70 फीसदी है।
बोली लगाने के लिए माननी होंगी शर्तें- LIC में बोली लगाने के लिए कंपनियों को कुछ शर्तों के तहत अपनी योग्यता प्रूव करनी होगी .
लिस्टिंग के बाद होगी बड़ी कंपनी- स्टॉक मार्केट (Share Market) में लिस्टिड होने के बाद एलआईसी (LIC) मार्केट वैल्यूएशन 8-10 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है । इसीलिए अंदाजा है कि लिस्टिंग के बाद एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी कंपनी का खिताब अपने नाम कर सकती है।