scriptसरकार का इकोनॉमिक बूस्टर डोज भी नहीं रोक सका बाजार में मुनाफा वसूली, सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद | Govt economic booster dose also could’t stop profit booking in market | Patrika News
बाजार

सरकार का इकोनॉमिक बूस्टर डोज भी नहीं रोक सका बाजार में मुनाफा वसूली, सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद

गुरुवार को सेंसेक्स 236.48 अंकों की गिरावट के साथ 43357.19 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 में भी मुनाफा वसूली रही हावी, 58.35 अंकों के साथ 12690.80 अंकों पर हुआ बंद

Nov 12, 2020 / 04:15 pm

Saurabh Sharma

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

नई दिल्ली। आज निर्मला सीतारमण ने देश की इकोनॉमी को 2.65 लाख करोड़ रुपए के तीसरे बूस्टर डोज का ऐलान किया। उसके बाद भी शेयर बाजार में मुनाफा वसूली हावी रही। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावचट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, आईटी, मेटल और ऑयल सेक्टर में गिरावट का माहौल देखा गया। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी सेक्टर और स्मॉल एंड मिड कैप में तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि लगातार 8 कारोबारी दिनों के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार का इंडियन इकोनाॅमी को 2.65 लाख करोड़ रुपए का बूस्टर डोज

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार आठ कारोबारी दिनों के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236.48 अंकों की गिरावट के साथ 43357.19 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 58.35 अंकों की गिरावट के साथ 12690.80 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 183.09 और बीएसई मिड-कैप 77.73 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप भी 107.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- धनतेरस से एक दिन पहले सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 679.55 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 566.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई आईटी 57.62, बीएसई मेटल 22.32, तेल और गैस 39.01, बीएसई पीएसयू 51.42 और टेक 21.52 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जबकि कैपिटल गुड्स और बीएसई एफएमसीजी सेक्टर क्रमश: 208.11 और 158.04 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 21.49, बीएसई हेल्थकेयर 87.26 और ऑटो सेक्टर 87.38 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- वैश्विक बाजारों के कमजोर सकंतों के कारण शेयर बाजार में गिरावट

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
ग्रासिम इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली हैै। श्री सीमेंट्स 2.51 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.23 फीसदी और आईटीसी 1.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.16 फीसदी, कोल इंडिया 2.98 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 2.94 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.38 फीसदी और एनटीपीसी के शेयरों में 2.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News/ Business / Market News / सरकार का इकोनॉमिक बूस्टर डोज भी नहीं रोक सका बाजार में मुनाफा वसूली, सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद

ट्रेंडिंग वीडियो