scriptवैश्विक कारणों की वजह से सोना 45 रुपए फिसला, चांदी 20 रुपए कमजोर | Gold slipped by Rs. 45 due to global reasons; Silver lost Rs. 20 | Patrika News
बाजार

वैश्विक कारणों की वजह से सोना 45 रुपए फिसला, चांदी 20 रुपए कमजोर

सोने के दाम में 45 रुपए टूटकर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा
चांदी की कीमत 20 रुपए की गिरावट के साथ 47,780 रुपए पर रही

Dec 30, 2019 / 06:30 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold and silver prices rise due to global reasons, increase of Rs 150

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) में सोमवार को 45 रुपए गिरावट देखी गई। जिसके बाद दाम 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी की कीमत ( silver price ) भी 20 रुपए की गिरावट में 47,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत ( gold and silver price ) में तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो आने वाले सोने के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने किया फैसला, नए साल से महंगा नही बिकेगा प्याज

विदेशों में सोना और चांदी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती तेजी के बाद आज सोने में गिरावट रही। सोना हाजिर 2.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,512.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे पहले एक समय यह 1,516.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक मजबूत हुआ था जो 26 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 2.10 डॉलर लुढ़ककर 1,516 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में अमरीकी सैन्य कार्रवाई के कारण आरंभ में सोने में तेजी रही, लेकिन वर्ष की समाप्ति पर कारोबार सुस्त रहने से यह उस स्तर पर टिक नहीं सका। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर चमककर 17.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, नीलाम होगी अनिल शर्मा की निजी और कारोबारी संपत्ति

स्थानीय बाजार में सोना चांदी की कीमत
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 45 रुपए टूटकर 40,350 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 40,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए फिसलकर 30,400 रुपए के भाव बिकी। चांदी हाजिर 20 रुपए उतरकर 47,780 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 141 रुपए की गिरावट के साथ 46,825 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई पर आ गए।

यह भी पढ़ेंः- न्यू ईयर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया शानदार तोहफा, होम लोन और कार लोन होगा सस्ता

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 40,350 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 40,180 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,780 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,825 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,400 रुपए

Hindi News / Business / Market News / वैश्विक कारणों की वजह से सोना 45 रुपए फिसला, चांदी 20 रुपए कमजोर

ट्रेंडिंग वीडियो