यह भी पढ़ेंः- देश को डरा सकते हैं दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में इजाफा
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अमरीका और चीन के बीच करीब एक साल से जारी व्यापार युद्ध में तनाव बढऩे से सोने में तेजी देखी गई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यदि चीन के साथ इस मुद्दे पर समझौता नहीं होता है तो चीनी से आयातित और सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इससे सोना हाजिर आज 1.60 डॉलर चढ़कर 1,475.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मंगलवार को भी इसमें करीब आधा फीसदी की तेजी रही थी। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,475.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर फिसलकर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
यह भी पढ़ेंः- Income Tax Raid में बरामद राशि में 2000 रुपए के नोटों की संख्या में गिरावट
स्थानीय बाजारों में सोना और चांदी हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए उतरकर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए की बढ़त के साथ 30,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने के साथ चांदी में भी मामूली नरमी रही। चांदी हाजिर 20 रुपए की नरमी के साथ 46,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 127 रुपए टूटकर 44,721 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।
यह भी पढ़ेंः- Sensex ने 40,750 अंकों को पार कर बनाया Record, Reliance Industries इतिहास बनाने के करीब
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,470 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,300 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,250 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,721 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए