यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कमाई ने सरकार के चालू घाटे को किया कम, 14.3 अरब डॉलर पर पहुंचा
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में गिरावट
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 9.65 डॉलर गिरकर 1,463 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोमवार को कारोबार के दौरान यह 1,458.50 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था जो 06 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी पांच डॉलर टूटकर 1,467.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर की मजबूती के दबाव में पीली धातु में गिरावट देखी गई है। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान की उम्मीद से सोने पर और दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर टूटकर 17.01 डॉलर प्रति औंस पर रही।
यह भी पढ़ेंः- महंगाई के साथ हुई अक्टूबर की शुरुआत, पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस के दाम में इजाफा
स्थानीय बाजार में सोने के दाम में बड़ी गिरावट
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 550 रुपए लुढ़ककर 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना स्टैंडर्ड भी 38,300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपए फिसलकर 30,000 रुपए पर रही। चांदी पर भी दबाव रहा। चांदी हाजिर 600 रुपए टूटकर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 666 रुपए की गिरावट में 44,283 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 20-20 रुपए फिसलकर क्रमश: 900 रुपए और 910 रुपए प्रति इकाई पर रही।
यह भी पढ़ेंः- अगस्त में अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, उद्योगों के उत्पादन में दिखी साढ़े तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 38,470 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 38,300 रुपए
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,200 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,283 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 900 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,000 रुपए