scriptकरीब सप्ताहभर बाद सोने के दाम में सोना 275 रुपए की गिरावट, चांदी हुई 150 रुपए महंगी | Gold prices fall by Rs 275 after week, Silver Rise Rs 150 | Patrika News
बाजार

करीब सप्ताहभर बाद सोने के दाम में सोना 275 रुपए की गिरावट, चांदी हुई 150 रुपए महंगी

275 रुपए टूटकर 38670 रुपए प्रति दस ग्राम पर आया सोना
चांदी 150 रुपए चमककर 48650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई

Sep 25, 2019 / 04:26 pm

Saurabh Sharma

gold.jpg

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उठापटक के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 275 रुपए टूटकर 38670 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि त्यौहारी मांग आने से चांदी 150 रुपए चमककर 48650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि घरेलू बाजार में करीब सप्ताह भर से सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से मंगलवार को सोने के दाम में दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ेंः- प्याज पर मोदी सरकार की बड़ी राहत, 24 रुपए प्रति किलो में बेचने के आदेश

विदेशी बाजारों में सोने के दाम में नरमी
लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर पिछले सत्र में तेजी लेकर बंद हुआ था, लेकिन आज इसमें नरमी का रूख देखा गया। इस दौरान सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत उतरकर 1530.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा लगभग पिछले सत्र के 1529 डॉलर पर लगभग स्थिर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.03 प्रतिशत टूटकर 18.57 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- कॉरपोरेट टैक्स के बाद अब सरकार इनकम टैक्स स्लैब में दे सकती है छूट

स्थानीय बाजार में सोने के दाम में गिरावट
स्थानीय बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी के बाद सोना में गिरावट दर्ज की गई है। सोना स्टैंर्डड 275 रुपए टूटकर 38,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही उतरकर 38,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 150 रुपए चमककर 48,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 100 रुपए की तेजी के साथ 48,015 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 960 रुपए और 970 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा।

यह भी पढ़ेंः- सोशल रिस्पॉसिबिलिटी निभाने को देश की बड़ी कंपनियों ने खर्च किए टारगेट से ज्यादा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 38,670 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 38,500 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 48,650 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 48,015 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 960 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 970 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

Hindi News / Business / Market News / करीब सप्ताहभर बाद सोने के दाम में सोना 275 रुपए की गिरावट, चांदी हुई 150 रुपए महंगी

ट्रेंडिंग वीडियो