scriptदो महीने में सोने के दाम में 1900 रुपए की गिरावट, चांदी 6000 रुपए लुढ़की | Gold prices fall by Rs 1900 in two months, silver falls by Rs 6000 | Patrika News
बाजार

दो महीने में सोने के दाम में 1900 रुपए की गिरावट, चांदी 6000 रुपए लुढ़की

वायदा बाजार में 4 सितंबर को सोना था 39,885 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
शुक्रवार रात सोना 37,949 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था

Nov 16, 2019 / 01:02 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से भारतीय वायदा बाजार ( Domestic futures market ) एवं हाजिर बाजार ( domestic spot market ) में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। घरेलू वायदा बाजार में सितंबर के ऊंचे स्तर से सोने के दाम ( gold price ) में करीब पांच फीसदी की गिरावट आई है जबकि चांदी की कीमत ( silver price ) में 6,000 रुपए प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई है। कमोडिटी बाजार ( commodity market ) विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका-चीन व्यापार वार्ता ( US-China trade talks ) सकारात्मक दिशा में बढऩे के संकेत मिलने से पीली धातु की निवेश मांग नरम पड़ चुकी है, जिसके कारण महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः- आसमान की ओर ताकता पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमत पर ब्रेक

वायदा बाजार में सोने के दाम
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को रात 10.19 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 317 रुपए की कमजोरी के साथ 37,949 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 37,921 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का। चार सितंबर 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39,885 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला था, जिसके बाद शुक्रवार को 4.9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः- साप्ताहिक समीक्षा: उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
सोने का भाव सितंबर के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में करीब 1,500 रुपए प्रति 10 ग्राम टूटा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरट सोने का भाव बिना जीएसटी के 38,093 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट शुद्धता के सोने का दाम 35,033 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि फाइन सोने का भाव 38,246 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक करा सकेंगे जमा

वायदा बाजार में सोने का भाव
एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 431 रुपए की कमजोरी के साथ 44,292 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान चांदी का भाव 44,061 रुपये प्रति किलो तक गिरा। चार सिंतबर को चांदी का भाव एमसीएक्स पर 50,672 रुपए प्रति किलो तक उछला था जिसके बाद शुक्रवार को 6,211 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। हाजिर में चांदी का भाव 44,380 रुपए प्रति किलो था।

यह भी पढ़ेंः- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शिविंदर के बाद अब भाई मलविंदर सिंह भी गिरफ्तार

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में नरमी के कारण घरेलू बाजार में महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है, हालांकि आगे शादी का सीजन के होने के कारण गिरावट पर खरीदारी बढ़ेगी। केडिया एडवायजरी के डायेरक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली वार्ता में प्रगति से महंगी धातुओं की निवेश मांग नरम पड़ गई है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में सोने और चांदी में नरमी का एक कारण रुपये में आई मजबूती भी है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले दिनों आई कमजोरी के बाद फिर शुक्रवार को सुधार देखा गया जिससे सोने के दाम में गिरावट आई।

Hindi News / Business / Market News / दो महीने में सोने के दाम में 1900 रुपए की गिरावट, चांदी 6000 रुपए लुढ़की

ट्रेंडिंग वीडियो