यह भी पढ़ेंः- अब बच्चाें के लिए खिलौने बनाएंगे मुकेश अंबानी, लंदन की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में रिलायंस
विदेशी बाजार में सोना हुआ सस्ता
विदेशी बाजारों में मंगलवार दोपहर बाद सोने में रही बड़ी गिरावट का असर स्थानीय बाजार में आज देखा गया। बुधवार को महावीर जयंती के अवकाश के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार बंद रहा था। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज वहाँ एक समय 1,270.99 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया जो 27 दिसंबर 2018 के बाद का इसका निचला स्तर है। हालांकि, बाद में कुछ सुधरता हुआ यह 0.85 डॉलर की बढ़त में 1,274.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,277 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
यह भी पढ़ेंः- भारत की Titan बनी दुनिया की चौथी सबसे Luxury कंपनी, Deloitte ने अपनी रिपोर्ट में दी जानकारी
सोना छोड़ शेयरों में हो रहा है निवेश
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से निवेशकों ने सोने को छोड़कर शेयरों में पैसा लगाया है। इससे पीली धातु का भाव टूटा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चढ़कर 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।
यह भी पढ़ेंः- जेपी इन्फ्राटेक के होम बायर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कंज्यूमर कोर्ट में कर सकेंगे अपील
साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 385 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 32,385 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया। यह पिछले साल 31 दिसंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी 395 रुपए लुढ़ककर 32,225 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए फिसलकर 26,300 रुपये रह गयी।
यह भी पढ़ेंः- Jet Airways की बर्बादी के बाद 27 नए विमान बेड़े में शामिल करेगी SpiceJet, शेयरों में उछाल
चांदी के 105 रुपए प्रति किलोग्राम की नरमी
चांदी की जेवराती मांग कमजोर रहने से चांदी हाजिर 105 रुपए की नरमी के साथ 38,245 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 185 रुपए उतरकर 37,135 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली पूरी मजबूती के साथ क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
यह भी पढ़ेंः- जेट एयरवेज कर्मचारी यूनियन ने नरेश गोयल को कंपनी से बाहर करने पर उठाया सवाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,385
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,225
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,245
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,135
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,300
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.