scriptसोना दो दिनों में 275 रुपए टूटा, चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंची | Gold Price Fall Rs 275 in two days, silver reached five week low | Patrika News
बाजार

सोना दो दिनों में 275 रुपए टूटा, चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंची

सोना 175 रुपए टूटकर 41,595 रुपए प्रति दस ग्राम पर आए
चांदी 1,750 रुपए की गिरावट के साथ 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Jan 29, 2020 / 05:07 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold Price Fall Rs 275 in two days, silver reached five week low

नई दिल्ली। विदेशों में सोने और चांदी की कीमत में मंगलवार को रही भारी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम आज 175 रुपए टूटकर 41,595 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी की कीमत में 1,750 रुपए की भारी गिरावट रही और यह 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी जो पांच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं की चमक लगातार दूसरे दिन फीकी पड़ी है। आपको बता दें कि लगातार दो दिनों में सोने के दाम में 275 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 से दो दिन पहले बाजार में बहार, सेंसेक्स 232 अंकों की बढ़त के साथ बंद

विदेशी बाजारों में हल्का सुधार
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वहां सोना हाजिर एक फीसदी से अधिक टूट गया था। इसका असर आज स्थानीय बाजार पर देखा गया। हालांकि गत दिवस की भारी गिरावट के बाद अंतर्राष्ट्रीय सर्राफा बाजार में आज थोड़ा सुधार देखा गया। सोना हाजिर 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 1,567.18 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.40 फीसदी टूटकर 1,568.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण सोने पर दबाव है। वहीं, नोवेल कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभावों पर भी निवेशकों की नजर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.30 प्रतिशत चढ़कर 17.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 : जानें कब और कितने बजे शुरू होगी निर्मला सीतारमण की परीक्षा?

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी की बड़ी गिरावट
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 175 रुपए फिसलकर 41,595 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,425 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 1,750 रुपए लुढ़ककर 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। यह 23 दिसंबर के 2019 के बाद इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 2,240 रुपए की गिरावट के साथ 45,514 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- Union Budget 2020 : ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की डिमांड, निर्यात बढ़ाने के लिए SEZ Policy में बदलाव जरूरी

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,595 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,425 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 46,800 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 45,514 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए

Hindi News / Business / Market News / सोना दो दिनों में 275 रुपए टूटा, चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो