scriptसोने का आयात 2019 में 80 टन कम होने की उम्मीद, नवंबर तक 618 टन आयात | Gold imports expected to reduce by 80 tonnes in 2019 | Patrika News
बाजार

सोने का आयात 2019 में 80 टन कम होने की उम्मीद, नवंबर तक 618 टन आयात

2019 के 11 महीनों में देश में सोने का आयात 618 टन हुआ
2018 की समान अवधि में सोने का आयात 684 टन हुआ था
2018 में भारत ने कुल सोने का आयात किया था 743 टन

Jan 03, 2020 / 08:48 am

Saurabh Sharma

Gold Import

Gold imports expected to reduce by 80 tonnes in 2019

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम ( Gold Rate ) में जोरदार तेजी रहने और ऊंचे भाव पर घरेलू मांग में सुस्ती के चलते 2019 में सोने का आयात ( Gold imports in 2019 ) पिछले साल से कम रहने का अनुमान है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ( IBJA ) का अनुमान है कि वर्ष 2018 के मुकाबले भारत में सोने का आयात 2019 में 80-90 टन कम रह सकता है। आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार 2019 के जनवरी से लेकर नवंबर तक देश में सोने का आयात ( gold import ) 618 टन हुआ है, जबकि 2018 के इसी अवधि के दौरान सोने का आयात 684 टन हुआ था। इस प्रकार 66 टन पहले ही घट चुका है। दिसंबर में भी तकरीबन 20 से 25 टन कम रह सकता है। आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में भारत ने 743 टन सोने का आयात किया था।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा जारी, आज इतने हो गए हैं दाम

सोने का आयात हुआ हुआ कम
आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चार महीने के दौरान सोने का आयात काफी कम हुआ। जुलाई में भारत ने 29 टन सोने का आयात किया जबकि अगस्त और सितंबर में क्रमश: 27-27 टन और अक्टूबर में 31 टन सोने का आयात हुआ। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में सोने का आयात महंगा हो गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जुलाई के बाद सोने के दाम में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

यह भी पढ़ेंः- कृपया ध्यान दें भारतीय रेलवे में इंक्वायरी और कंप्लेन के लिए सिर्फ 139 नंबर पर डायल करें

सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर
एक जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,400 डॉलर प्रति औंस था, जोकि चार सितंबर को 1,566.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, 31 अक्टूबर को कॉमेक्स पर सोना 1,514 डॉलर प्रति औंस था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अभी भी सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर के भाव पर बना हुआ है। कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,525.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। वहीं, भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले सत्र से 159 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।

Hindi News / Business / Market News / सोने का आयात 2019 में 80 टन कम होने की उम्मीद, नवंबर तक 618 टन आयात

ट्रेंडिंग वीडियो