scriptजेवराती मांग बढ़ने से सोना-चांदी में मामूली तेजी | gold and silver price increased by seasonal demand bullian market | Patrika News
बाजार

जेवराती मांग बढ़ने से सोना-चांदी में मामूली तेजी

सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शाम को दिल्ली सर्राफा बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

Apr 09, 2018 / 03:07 pm

Manoj Kumar

gold and silver price
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर तेजी के साथ बंद हुआ दिल्ली का सर्राफा कारोबार में सोमवार को भी तेजी रही। सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शाम को दिल्ली सर्राफा बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 25 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिकी ग्राहकी आने से चांदी भी 50 रुपए की छलांग लगाकर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने शादियों के सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद जताई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 5.80 डॉलर फिसलकर 1,327.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 4.7 डॉलर की गिरावट में 1,331.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.01 डॉलर की नरमी रही और यह 16.34 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबारियों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर पीली धातु पर दबाव बढ़ा है।
जेवराती मांग निकलने से चढ़े भाव

वैश्विक दबाव के बावजूद जेवराती मांग निकलने से सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए चमककर 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर भी 50 रुपए की बढ़त में 39,250 रुपए और चांदी वायदा 95 रुपए की तेजी के साथ 38,330 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,500

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,350

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 39,250
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,330

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :75,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Hindi News / Business / Market News / जेवराती मांग बढ़ने से सोना-चांदी में मामूली तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो