scriptसाल के पहले दिन ग्राहकी उतरने से सोने-चांदी की कीमत में गिरावट | Gold and silver fall in price on first day of the year | Patrika News
बाजार

साल के पहले दिन ग्राहकी उतरने से सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

सोने के दाम 100 रुपए लुढ़ककर 40,270 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए
चांदी भी 650 रुपए का गोता लगाते हुए 47,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई

Jan 01, 2020 / 05:12 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। साल के पहले दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग उतरने से सोने के दाम ( Gold Price Today ) 100 रुपए लुढ़ककर 40,270 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। चांदी की कीमत ( silver price ) ने भी 650 रुपए का गोता लगाते हुए 47,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पडऩे से इसके दाम में गिरावट देखी गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में तेजी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- नए साल पर पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में दिखा 52 अंकों का उछाल

विदेशों में सोने और चांदी के दाम
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.20 डॉलर की बढ़त में 1,517 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर चमककर 1,520 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 17.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- बजट अनुमान के 115 फीसदी पर पहुंचा देश का राजकोषीय का घाटा

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी
स्थानीय बाजार में कारोबार सुस्त रहा। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर रहने से सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए टूटकर 40,270 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 30,500 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी हाजिर 650 रुपये लुढ़ककर 47,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 689 रुपए की गिरावट में 46,544 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 930 रुपए और 940 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।

यह भी पढ़ेंः- लगातार 5वें महीने गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, देश की राजधानी में 19 रुपए का इजाफा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 40,270 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 40,100 रुपए
चांंदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,450 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,541 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 930 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 940 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,500 रुपए

Hindi News / Business / Market News / साल के पहले दिन ग्राहकी उतरने से सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो