scriptसरकार के प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के फरमान से किसान नाराज, नासिक में नीलामी रोकी | Farmers angry at govt's ban on onion export, auction stopped in Nasik | Patrika News
बाजार

सरकार के प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के फरमान से किसान नाराज, नासिक में नीलामी रोकी

खुदरा व्यापारी 100 कुंटल से ज्यादा नहीं रख सकते हैं प्याज
थोक व्यापारी 500 कुंटल से अधिक प्याज नहीं रख सकते है प्याज
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

Sep 30, 2019 / 07:15 pm

Saurabh Sharma

onion_market.jpg

नई दिल्ली। देश की मंडियों में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और इसकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक में किसानों ने प्याज की नीलामी रोक दी। देश में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन नासिक में होता है और नासिक स्थित लासलगांव प्याज की सबसे बड़ी मंडी है। केंद्र सरकार ने रविवार को प्याज की सभी वेरायटी पर रोक लगाने के साथ-साथ खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा भी तय कर दी। खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक सीमा 100 कुंटल तय की गई है। वहीं, थोक व्यापारी 500 कुंटल से अधिक प्याज नहीं रख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- बैंकिंग सेक्टर धड़ाम, सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ बंद, 15 फीसदी लुड़के यस बैंक के शेयर

निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से किसान नाराज
नासिक मंडी के सूत्रों के अनुसार, सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से किसान नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए सोमवार को कुछ मंडियों में प्याज की नीलामी रोक दी। महाराष्ट्र की एक अन्य प्रमुख प्याज मंडी पिपलगांव में हालांकि सुबह में प्याज की कुछ नीलामी हुई। मंडी सूत्र ने बताया कि पिपलगांव में प्याज का थोक भाव 2,000-3,200 रुपये प्रति कुंटल था जबकि आवक 6,000-7,000 कुंटल थी। नासिक के प्याज कारोबारी महेश ने बताया कि प्याज की नई फसल नवंबर से जोर पकड़ेगी, लेकिन सरकार ने इससे पहले निर्यात पर रोक लगा दी है, जिससे किसानों को सीजन के दौरान अच्छा भाव नहीं मिल पाएगा।

यह भी पढ़ेंः- सोना हुआ 200 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता, चांदी भी 525 रुपए लुढ़की

बारिश की वजह से फसल खराब
भारी बारिश और बाढ़ के कारण देश के प्रमुख प्याज उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्याज की फसल खराब होने और नई फसल की आवक में विलंब होने से प्याज के दाम में भारी वृद्धि हुई। प्याज के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद सरकार हरकत में आई और प्याज की कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। सरकार द्वारा उठाए गए फैसले के बाद दिल्ली की आजादपुर मंडी में बीते तीन दिनों से प्याज के दाम में स्थिरता बनी हुई है। व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 25-34 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि आवक 46 ट्रक थी।

यह भी पढ़ेंः- ई-सिगरेट आयात पर लगा प्रतिबंध, ऐसा करने पर 5 लाख जुर्माना और 3 साल की होगी कैद

मंडी में मांग के मुकाबले आपूर्ति ज्यादा
हालांकि एपीएमसी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्याज का भाव आजादपुर मंडी में 15-40 रुपए प्रति किलोग्राम था। ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को मंडी में आया 72 ट्रक प्याज भी पड़ा हुआ है, जिससे मांग के मुकाबले आपूर्ति ज्यादा हो गई। उन्होंने बताया कि नवरात्र का त्योहार शुरू होने के कारण प्याज की खपत भी कम हो गई है, जिससे कीमतों में स्थिरता है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर की सब्जियों की दुकानों में प्याज का खुदरा मूल्य अभी भी 50 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर ही है।

Hindi News / Business / Market News / सरकार के प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के फरमान से किसान नाराज, नासिक में नीलामी रोकी

ट्रेंडिंग वीडियो