scriptइस विदेशी कंपनी के फैसले से टाटा मोटर्स को हुआ करीब 6200 करोड़ रुपए का फायदा | Decision of this foreign company gave Tata Motors gain of Rs 6200 cr | Patrika News
बाजार

इस विदेशी कंपनी के फैसले से टाटा मोटर्स को हुआ करीब 6200 करोड़ रुपए का फायदा

आज कंपनी के शेयरों में देखने को मिला 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी
शेयरों में तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार

Feb 23, 2021 / 07:17 pm

Saurabh Sharma

Decision of this foreign company gave Tata Motors gain of Rs 6200 cr

Decision of this foreign company gave Tata Motors gain of Rs 6200 cr

नई दिल्ली। 23 फरवरी यानी आज में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत में 6 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला। बीते तीन महीनों में कंपनी के शेयर प्राइज में 85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयरों में इजाफा होने के कारण कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। जानकारों की मानें तो वैश्विक शोध फर्म सीएलएसए ने शेयर पर अपनी बाय कॉल जारी रखने के कारण कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं कंपनी ने टारगेट को बढ़ाकर 400 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी ने दी 56 हजार से ज्यादा मकानों के निमार्ण को मंजूरी, 73 लाख मकानों का काम जारी

आज कंपनी के शेयरों में इजाफा
आज कंपनी के शेयरों में 6.56 फीसदी यानी 19.95 रुपए की तेजी के साथ 324.10 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज कंपनी का शेयर 308 रुपए पर खुला था। जोकि 328.80 रुपए के साथ दिन उच्च स्तर पर पहुंचा। जबकि 308 रुपए के दिन के लोएस्ट लेवल पर पहुंच गया। आपको बता दें कि बीते तीन महीनों में कंपनी का शेयर प्राइस 85 फीसदी तक उछल गया है।

यह भी पढ़ेंः- मार्च के महीने में SBI, PNB, UCO जैसे कई बैंक रहेंगे बंद, जानिए क्या है कारण

कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के पार
टाटा मोटर्स ग्रुप की तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप स्टॉक मार्केट में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। आज बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,00,113.64 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि टाइटन कंपनी का मार्केट कैप 1,26,442.94 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरी ओर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 11,02,317.31 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सपाट स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 32 अंक उछला

कंपनी के मार्केट कैप में करीब 6200 करोड़ रुपए का इजाफा
वहीं कंपनी के शेयर में इजाफे की वजह कंपनी का मार्केट कैप 6200 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 93,951.14 करोड़ रुपए था। जोकि आज 1,00,113.64 करोड़ रुपए हो गया है।

Hindi News / Business / Market News / इस विदेशी कंपनी के फैसले से टाटा मोटर्स को हुआ करीब 6200 करोड़ रुपए का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो