scriptCoronavirus का शेयर बाजार में बढ़ा खौफ, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे | Coronavirus fear in Stock market Sensex plunged 800 pts, 3 lac cr loss | Patrika News
बाजार

Coronavirus का शेयर बाजार में बढ़ा खौफ, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

सेंसेक्स 837.23 अंकों की गिरावट के साथ 28978.36 अंकों पर कारोबार
निफ्टी 50 में 253.55 अंकों की गिरावट के साथ 8406.70 अंकों पर कारोबार
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट, विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ी

Mar 30, 2020 / 10:05 am

Saurabh Sharma

Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine

Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसका कारण है विदेशी बाजारों में बड़ी गिरावट। वास्तव में भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस के मामलों में मामलों और मौतों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से शेयर में कोरोना वायरस खौफ साफ दिख रहा है। अमरीकी बाजार और डाउ जोंस में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं एशियाई बाजार भी लुढ़के हुए हैं। सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों की ओर से भी बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कारोबार खुलते ही निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: ना मिली मदद तो 6 महीने में देश की 30 फीसदी रिटेल शाॅप्स हाे जाएंगी बंद

बाजार लाल, निवेशकों का बुरा हाल
बीते सप्ताह शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। आरबीआई और सरकार दोनों ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि शेयर बाजार में इसका असर दिखाई देगा, लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसका असर अब शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 837.23 अंकों की गिरावट के साथ 28978.36 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 253.55 अंकों की गिरावट के साथ 8406.70 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 188.65 और बीएसई मिड-कैप 289.10 अंकों की बढ़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 368.90 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- War Against Corona: Motilal Oswal ने किया PM CARES में 5 करोड देने का ऐलान, पीएम मोदी ने ऐसा दिया रिएक्शन

ऑटो और बैंकिंग में बड़ी गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 864.42 और बैंक निफ्टी 787.70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 382.71, कैपिटल गुड्स 299.22, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 547.27, बीएसई एफएमसीजी 128.97, बीएसई हेल्थकेयर 134.27, बीएसई आईटी 245.97, बीएसई मेटल 206.72, तेल और गैस 248.96, बीएसई पीएसयू 112.04 और टेक सेक्टर में 129.14 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Lockdown के बीच बड़ी सूचना, 15 दिन के अंतर में ही बुक कर पाएंगे Gas Cylinder

बजाज फाइनेंस के शेयरों में बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस 9.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। महिंद्रा एंड महिन्द्रा 6.79 फीसदी, आयशर मोटर्स 5.94 फीसदी, इंडसइंड बैंक 5.41 फीसदी और बजाज फाइनसर्व 4.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो सिपला के शेयरों में 2.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.31 फीसदी और आईटीसी 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- SBI के बाद BOI ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज दरों में 0.75 फीसदी कटौती की

निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
वहीं आज सुबह बाजार खुलते ही गिरावट की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है। वास्तव में निवेशकों का मार्केट कैप बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 1,12,49,103.56 करोड़ रुपए था। जबकि आज बाजार खुला था तो गिरावट की वजह से मार्केट कैप 1,09,62,432.44 करोड़ रुपए पर आ गया। दोनों में अंतर करीब 3 लाख करोड रुपए का बैठ रहा है। जो निवेशकों का नुकसान है।

Hindi News / Business / Market News / Coronavirus का शेयर बाजार में बढ़ा खौफ, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

ट्रेंडिंग वीडियो