यह भी पढ़ेंः- Live Updates : निर्मला सीता पेश करेंगी बजट 2020, 11 बजे शुरू होगा बजट भाषण
बाजार में गिरावट
अवकाश के दिन शेयर बाजार खुला। वजह है बजट। उसके बाद भी बाजार निराशा में डूबा हुआ है। बजट आर्थिक मंदी के बीच पेश हो रहा है। ऐसे में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 169.16 अंकों की गिरावट के साथ 40554.33 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 49.60 अंकों की गिरावट के साथ 11912.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप में 22.70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई मिड कैप 1.26 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर दिखाई दे रहा है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 51.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए आज के दाम
बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 195.60 और बैंक निफ्टी 158.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 155.18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी में 101.63 अंकों की और बीएसई मेटल में 135.65 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। टेक सेक्टर 54.57, बीएसई पीएसयू 21.21 और कैपिटल गुड्स 6.29 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएसई एफएमसीजी 62.99 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 10.85 और बीएसई हेल्थकेयर 32.52 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस सेक्टर में 67.70 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 से ठीक पहले 42 हजारी हुआ सोना, बुलियन इंडस्ट्री को हैं ये उम्मीदें
बढ़त और गिरवावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया 1.33 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.06 फीसदी, आईटीसी 0.68 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.55 फीसदी और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 3.21 फीसदी, टाटा स्टील 2.75 फीसदी, टेक महिन्द्रा 2.60 फीसदी, एनटीपीसी 1.55 फीसदी और कोल इंडिया 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।