scriptबायोडीजल के रिटेलर को रखना होगा ग्राहक का पूरा रिकॉर्ड, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश | Biodiesel retailer must keep the customer's complete record | Patrika News
बाजार

बायोडीजल के रिटेलर को रखना होगा ग्राहक का पूरा रिकॉर्ड, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

सरकार ने 29 जून 2017 को देश में बायोडीजल की खुदरा बिक्री की दी थी अनुमति
बोयोडीजल के खुदरा आउटलेट पर सिर्फ शुद्ध बायोडीजल बेचा जाएगा
रिटेलर को सभी ग्राहकों की भरनी होगी पूरी जानकारी

May 01, 2019 / 06:02 pm

Saurabh Sharma

Biodiesel

बायोडीजल के रिटेलर को रखना होगा ग्राहक का पूरा रिकॉर्ड, सरकार ने जारी किए दिशा निर्इेश

नर्इ दिल्ली। सरकार ने बायोडीजल की खुदरा बिक्री के लिए पहली बार दिशा-निर्देश ( guidlines ) जारी किया है, जिसके तहत विक्रेता के लिए खरीदने वाले का नाम, फोन नंबर, वाहन का नंबर आदि का पूरा रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ( Ministry of Petroleum and Natural Gas ) ने 29 जून 2017 को देश में बायोडीजल की खुदरा बिक्री की अनुमति दी थी, लेकिन उस समय विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ेंः- दवाओं में खामियां मिलने पर कई कंपनियों को नोटिस, दवाओं के बैच वापस लेने को कहा

मंत्रालय ने जारी किए दिशा निर्देश
मंत्रालय ने बुधवार को जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि बायोडीजल का खुदरा आउटलेट शुरू करने के लिए जन आपूर्ति विभाग या संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सरकार द्वारा प्राधिकृत विभाग के पास आवेदन करना होगा। बोयोडीजल के खुदरा आउटलेट पर सिर्फ शुद्ध बायोडीजल बेचा जाएगा किसी भी अनुपात में मिश्रण की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि हर विक्रेता को एक बही तैयार करना होगा जिसमें दैनिक आधार पर हुई हर बिक्री की पूरी जानकारी होगी। उसमें उसे खरीदादार का नाम और फोन नंबर तथा वाहन का नंबर लिखना होगा। उसे कितना बायोडीजल किस दर पर बेचा गया यह भी उस बही में दर्ज करना होगा। ग्राहक को दी गर्इ बिल की प्रति भी विक्रेता को रखनी होगी।

यह भी पढ़ेंः- अप्रैल 2019 में रिकाॅर्ड 1,13,865 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह, पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी का इजाफा

देनी होगी यह भी जानकारी
आउटलेट पर आपूर्तिकर्ता का नाम और आउटलेट को मिली मंजूरी का प्रमाणपत्र दर्शाया जाना अनिवार्य बनाया गया है। अंग्रेजी या ङ्क्षहदी तथा एक क्षेत्रीय भाषा में यह भी लिखा होना चाहिये कि डीजल में किस अनुपात में बायोडीजल मिलाने की अनुमति है और इससे ज्यादा अनुपात में बायोडीजल मिलने से इंजन को नुकसान भी हो सकता है। विक्रेता को आपूर्तिकर्ता से प्राप्त पिछली तीन आपूर्तियों का सैम्पल भी रखना होगा जिसकी प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा कभी भी जांच की जा सकती है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / बायोडीजल के रिटेलर को रखना होगा ग्राहक का पूरा रिकॉर्ड, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो