यह भी पढ़ेंः- विदेशी संकेतों और रुपए में मजबूती के चलते शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 40500 पर
आजादपुर मंडी एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, बुधवार को राज्यस्थान और हरियाणा से आए प्याज का भाव 20-65 रुपए प्रति किलो जबकि आयातित प्याज का भाव 37.50-62.50 रुपए प्रति किलो था। वहीं, आवक 854.1 टन थी जिसमें 186 टन विदेशी प्याज था। आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र से भी व्यापारिक स्रोत से प्याज की आपूर्ति हो रही है, जिससे कीमतों में नरमी आई है। महाराष्ट्र और गुजरात में प्याज की नई फसल की आवक तेज हो गई है। कारोबारी सूत्रों ने बताया कि दाम ऊंचा होने की वजह से किसान समय से पहले ही अपने खेतों से प्याज निकालने लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : करीब सप्ताहभर बाद पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर
प्याज की आवक बढऩे से थोक भाव में ही नरमी नहीं आई है, बल्कि खुदरा कीमत भी थम गई है। हालांकि देश के अधिकांश शहरों में अभी भी प्याज 100 रुपए किलो से ऊंचे भाव पर बिक रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कीमत सूची के अनुसार, देशभर में प्याज का अधिकतम खुदरा मूल्य बुधवार को 160 रुपए और न्यूनतम 40 रुपए, जबकि मॉडल प्राइस 100 रुपए प्रति किलो था।
यह भी पढ़ेंः- अफगानिस्तान ने कम की भारत में प्याज पर महंगाई, फिर भी संसद में सियासत गरमाई
पिछले दिनों देश के कुछ हिस्सों में प्याज 200 रुपए किलो बिकने लगा था। दिल्ली-एनसीआर में भी प्याज का दाम 150 रुपए किलो तक चला गया था। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी फुटकर विक्रेता 70-120 रुपए किलो प्याज बेच रहे हैं। मालूम हो कि प्याज के दाम को थामने के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख टन से ज्यादा प्याज का आयात करने का फैसला किया है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने अब तक 36,000 टन प्याज का आयात करने के ऑफर दिए हैं, जिनमें से 21,000 टन से ज्यादा के सौदे भी हो चुके हैं। एमएमटीसी ने 6,090 टन प्याज मिस्र से और 15,000 टन तुर्की से मंगाने के सौदे किए हैं। इसके अलावा, 15,000 टन प्याज मंगाने के लिए तीन टेंडर जारी किए गए हैं।