यह भी पढ़ेंः- जियो की शिकायत पर एयरटेल आैर आर्इडिया वोडाफोन पर तीन हजार करोड़ का जुर्माना
कंपनी के आए शानदार नतीजे
भारती इंफ्राटेल के तिमाही नतीजों में शुद्ध लाभ 39 फीसदी बढ़कर बढ़कर 887 करोड़ रुपए हो गए हैं। मोबाइल सेवा प्रदाताओं की ओर से नेटवर्क का विस्तार करने से कंपनी के मुनाफे में तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 638 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कंसोलिडेट इनकम की बात करें तो उसमें मात्र एक फीसदी का इजाफा होकर 3,712 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले समान अवधि में 3,674 करोड़ रुपए रहा था। इस बार कंपनी का एबिटडा 1,521 करोड़ रुपए से बढ़कर 1953 करोड़ रुपए हो गया। जो पिछले साल के 42.6 फीसदी से बढ़कर 52.6 फीसदी हो गया।
यह भी पढ़ेंः- धोनी को बुलाने के लिए आम्रपाली ने रिति मैनेज्मेंट को दिए साढ़े छह करोड़ रुपए
कंपनी के शेयरों में आया उछाल
कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है। आज सुबह जब मार्केट खुला तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 269.90 रुपए प्रति शेयर खुला था। जो अधिकतम 279.20 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में कंपनी का शेयर 269.60 रुपए प्रति शेयर पर ओपन हुआ था। जो अधिकतम 279.85 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.