इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला और 41,323.29 तक लुढ़का। सेंसेक्स पिछले सत्र में 41,613.19 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 12,197.10 पर खुला और 12,154.60 तक लुढ़का। पिछले सत्र में निफ्टी 12,248.25 पर बंद हुआ था।
बजट का इंतजार
इस सप्ताह के आखिर में शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेशकों को फिलहाल बजट का इंतजार है, इसलिए घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती देखी जा रही है। वहीं, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण वहां की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंकाओं से वैश्विक संकेत कमजोर मिल रहे हैं।