नीलामी का साप्ताहिक कार्यक्रम और प्रक्रिया (RBI To Sell Bond)
आरबीआई ने इस योजना के तहत एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें नीलामी का साप्ताहिक कार्यक्रम और इसमें भाग लेने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि उधार की वास्तविक राशि और भाग लेने वाले राज्यों की सूची नीलामी (RBI To Sell Bond) की तारीख से दो से तीन दिन पहले प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए, आरबीआई बाजार की स्थितियों और अन्य आवश्यक कारकों का ध्यान रखेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उधार को तिमाही के दौरान समान रूप से वितरित किया जाए।नीलामी की तिथियों में बदलाव का अधिकार
आरबीआई (RBI To Sell Bond) ने यह भी कहा है कि वह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद नीलामी की तारीखों और राशि में बदलाव करने का अधिकार रखता है। यह कदम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 293(3) के तहत भारत सरकार की अनुमति और बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।सरकारी बॉन्ड क्या हैं?
सरकारी बॉन्ड (RBI To Sell Bond) या सरकारी सिक्योरिटीज (G-Sec) एक प्रकार का वित्तीय उपकरण है, जिसे केंद्र सरकार या राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है। यह बॉन्ड सरकार के कर्ज़ के दायित्व को दर्शाता है।लॉन्ग टर्म सिक्योरिटीज: इन्हें सरकारी बॉन्ड या डेटेड सिक्योरिटीज कहा जाता है, जिनकी मैच्योरिटी एक वर्ष या उससे अधिक होती है। सरकारी बॉन्ड में डिफॉल्ट का जोखिम नहीं होता है और इन्हें रिस्क-फ्री गिल्ट-एज्ड इंस्ट्रूमेंट्स के रूप में जाना जाता है।