scriptShare Market Closing: साल के पहले दिन बाजार में शानदार मजबूती, Nifty 100 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों ने दिखाया दम | Share Market Closing Great strength in the market on the first day of the year Nifty closed 100 points higher | Patrika News
कारोबार

Share Market Closing: साल के पहले दिन बाजार में शानदार मजबूती, Nifty 100 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों ने दिखाया दम

Share Market Closing: नए साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन के अंत में मजबूती के साथ क्लोजिंग की। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईJan 01, 2025 / 03:50 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing

Share Market Closing: नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market Closing) में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन के अंत में मजबूती के साथ क्लोजिंग की। सेंसेक्स लगभग 126 अंकों की बढ़त के साथ 78,265 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 23,737 पर पहुंचा। हालांकि, बैंक निफ्टी (Share Market Closing)में उतार-चढ़ाव बना रहा और यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
ये भी पढ़े:- नए साल की शुरुआत के साथ RBI का पहला झटका, आज से बंद हो जाएंगे ये बैंक अकाउंट्स, कहीं आपका खाता भी तो शामिल नहीं?

दिन की शुरुआत और ग्लोबल मार्केट्स का प्रभाव (Share Market Closing)

नए साल के मौके पर ग्लोबल मार्केट्स (Share Market Closing) में छुट्टियां होने के बावजूद घरेलू बाजार में हलचल जारी रही। गिफ्ट निफ्टी सुबह 75 अंक गिरकर 23,750 के स्तर पर था। वहीं, अमेरिका के बाजारों में कल के सत्र में डाओ जोंस 29 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ और नैस्डैक 176 अंक फिसल गया।

निफ्टी पर इन शेयरों का दबदबा

आज के सत्र में Apollo Hospitals, Sun Pharma, Adani Enterprises, Britannia, और Asian Paints जैसे शेयरों में तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, Bajaj Auto, Hindalco, Adani Ports, ONGC, और JSW Steel जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आईटी, FMCG, और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया, जबकि ऑटो, रियल्टी, और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी रही।

FIIs और DIIs की स्थिति

कल के सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश (Share Market Closing)और इंडेक्स फ्यूचर्स में भारी बिकवाली की, जो 9300 करोड़ रुपये के करीब रही। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 10वें दिन 4547 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।

सेक्टोरल अपडेट और प्रमुख खबरें

OMCs और एविएशन स्टॉक्स फोकस (Share Market Closing) में, OMCs ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹14.50 की कटौती की। ATF की कीमतों में ₹11,401.37 प्रति किलोलीटर की कमी की गई।
Kalpataru Projects और International Ltd: कंपनी को ₹1011 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला, जिसमें ट्रांसमिशन, रेलवे, और बिल्डिंग सेक्टर शामिल हैं।

SJVN Ltd: कंपनी ने बिहार सरकार के साथ 1000 मेगावाट का प्रोजेक्ट विकसित करने का करार किया।
Indostar Capital Finance: कंपनी ने ₹174 करोड़ का कॉर्पोरेट लोन बुक ARC को बेचने का ऐलान किया।

ये भी पढ़े:- RBI राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से बेचेगा सरकारी बॉन्ड, जुटाएगा 4.73 लाख करोड़ रुपए का फंड

निवेशकों के लिए ट्रिगर पॉइंट्स

FIIs की भारी बिकवाली और DIIs की मजबूत खरीदारी। क्रूड ऑयल का $74 से ऊपर टिके रहना। बाजारों (Share Market Closing) में नए साल की छुट्टियों के कारण सीमित गतिविधि।

Hindi News / Business / Share Market Closing: साल के पहले दिन बाजार में शानदार मजबूती, Nifty 100 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों ने दिखाया दम

ट्रेंडिंग वीडियो