यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल के दाम में लौटी तेजी, पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर
ऑटो, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी
सेक्टरोल इंडेक्स में आज बहार देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 250.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 260.75 और 243.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 180.82 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 131.06, बीएसई एफएमसीजी 104.72, बीएसई हेल्थकेयर 54.10, बीएसई आईटी 68.58, बीएसई मेटल 194.94, तेल और गैस 109.75, बीएसई पीएसयू 57.52 और बीएसई टेक 37.81 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- बजट में नाैकरीपेशा लोगों को मिलेगी नई सौगात, पेंशन की न्यूनतम राशि में हो सकती है बढ़ोतरी
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में आज रिकवरी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और वेदांता के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.58 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.79 फीसदी, यस बैंक 0.72 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.29 फीसदी और टाइटन कंपनी 0.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।