दोगुने से भी ज्यादा हुआ मुनाफा
आपको बता दें कि पिछले साल की तिमाही में कंपनी को 1.63 अरब डॉलर (11,410 करोड़ रुपए) का प्रॉफिट हुआ था। जबकि इस बार कंपनी को 25,200 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। अमेजन के तिमाही मुनाफे का पिछला रिकॉर्ड 3 अरब डॉलर का है जो अक्टूबर-दिसंबर 2018 में हुआ था।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने RBI को लगाई फटकार, कहा- जारी करें लोन डिफ्लॉल्टर्स की लिस्ट
सेल्स ग्रोथ में आई कमी
कंपनी की सेल की बात करें तो उसमें कंपनी की सेल्स ग्रोथ में कमी आई है, लेकिन एडवरटाइजिंग, क्लाउड और थर्ड पार्टी सेलर सर्विसेज में प्रॉफिट बढ़ने से मुनाफे में इजाफा हुआ है। आपको बता दें आज के समय में अमेजन लोगों की पहली पसंद बन गई है। लोगों का इस कंपनी पर विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को सामान की सही समय पर डिलीवरी देना और अच्छी क्वालिटी का सामान पहुंचाना इसका प्रमुख कारण है।
रेवेन्यू में भी हुई बढ़ोतरी
कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 59.7 अरब डॉलर (4.17 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। साल 2015 की पहली तिमाही के बाद यह कंपनी के रेवेन्यू में सबसे कम ग्रोथ है। अप्रैल-जून तिमाही में इस योजना पर 80 करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें: तेल कंपनियों के लिए फिच रेंटिंग्स ने जारी किया अलर्ट, इस वजह से वित्तीय प्रोफाइल पर पड़ सकता बुरा असर
प्राइम मेंबर्स को नहीं देना होगा डिलीवरी चार्ज
आपको बता दें कि कंपनी प्राइम मेंबर्स को फिलहाल दो दिन की फ्री शिपिंग दे रही है। यानी कि जिन लोगों ने प्राइम मेंबर शिप ले रखी है उन लोगों को डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ता है। पहले इसके लिए दो दिन का समय दिया जाता था, जिसको अब एक दिन करने की योजना है। यानी ऑर्डर के दिन ही सामान पहुंचाने पर भी कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा।
अमेजन की रेवेन्यू ग्रोथ
तिमाही | इंटरनेशनल रेवेन्यू ग्रोथ | नॉर्थ अमेरिका में रेवेन्यू ग्रोथ |
जनवरी-मार्च 2019 | 9 फीसदी | 17 फीसदी |
जनवरी-मार्च 2018 | 34 फीसदी | 46 फीसदी |