यह भी पढ़ेंः- क्या 50 साल पुराना इतिहास दोहरा पाएगा सोना, कैसा रहा निक्सन से ट्रंप तक का सफर
स्वच्छता और सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि गृह मंत्रालय के फैसले का इंतजार लाखों सिने प्रेमियों, सिनेमा हॉल में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ पूरे फिल्म उद्योग कर रहा था। एसोसिएशन ने कहा कि इस फैसले के बाद हम अपने देश के फिल्म प्रेमियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ सिनेमा आधारित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमेशा की तरह, हम अपने मेहमानों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ेंः- मिठाई से लेकर मोटर वाहन तक आज से इन चीजों में हो रहा है बदलाव, आपकी जिंदगी में डालेंगे इस तरह से प्रभाव
जारी होगी एसओपी
इससे पहले मंत्रालय ने कहा कि 15 अक्टूबर से सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी की ऑक्युपेंसी के साथ खोला जा सकेगा।जिसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी किया जाएगा। कंटेंनमेंट जोन में आने वाले सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को इसकी अनुमति नहीं होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण 25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद देश भर के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बद कर दिए गए थे। जिसकी वजह से अरबों रुपयों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- लगातार तीसरे महीने दिल्लीवासियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत, इतने चुकाने होंगे दाम
पीवीआर के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी
सरकार के आदेश के बाद से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। पहले बात पीवीआर लिमिटेड की करें तो आज से सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार आज पीवीआर का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 1395 रुपए के दिन उच्चतम स्तर पर गया। जबकि कंपनी का शेयर आज 1334.35 रुपए पर खुला था। मौजूदा समय यानी दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पीवीआर का शेयर 9 फीसदी की तेजी यानी 110 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1322.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Today Petrol-Diesel Price : महीने के पहले दिन Diesel में राहत, कितने चुकाने होंगे Petrol के दाम
इनोक्स शेयरों में तेजी
वहीं दूसरी ओर इनोक्स लीजर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। फैसले से खुश इनोक्स का शेयर आज 12 फीसदी की बढ़त के साथ 318.20 रुपए के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। जबकि कंपनी का शेयर आज 314.80 रुपए पर खुला था। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 12 बजकर 10 मिनट पर 7 फीसदी यानी 19.15 रुपए की तेजी साथ 289.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है।