scriptइकोनॉमिक सर्वे के बाद और बजट 2020 से पहले शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 190 अंक फिसला | After Economic Survey, before budget stock market close with red mark | Patrika News
बाजार

इकोनॉमिक सर्वे के बाद और बजट 2020 से पहले शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 190 अंक फिसला

सेंसेक्स 190 अंकों की गिरावट के साथ हुआ 40723.49 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी में देखने को मिली 73.70 अंकों की गिरावट, 11962.10 अंकों पर बंद
ऑयल, मेटल, आईटी और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली भारी गिरावट
टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयर भारी गिरावट के साथ हुए बंद

Jan 31, 2020 / 04:53 pm

Saurabh Sharma

share market down

After Economic Survey, before budget stock market close with red mark

नई दिल्ली। इकोनॉमिक सर्वे 2020 आने के बाद और बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हो गए हैं। ताज्जुब की बात तो ये है देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अच्छे तिमाही अंक भी बाजार को उबारने में नाकामयाब साबित हुए। ऑटो, आईटी, मेटल और ऑयल सेक्टर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वास्तव में इकोनॉमिक सर्वे में सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष की जीडीनी 5 फीसदी रखी है। वहीं 2020-21 की अनुमानित जीडीनी 6 फीसदी से 6.5 फीसदी रखी है। जिसकी वजह से भी बाजार में गिरावट देखने को मिली है। छोटी और मझौली कंपनियों का योगदान बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक सर्वेक्षण में जागी सरकार, हर साल 80 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

बाजार गिरावट के साथ हुए बंद
आज शेयर बाजार इकोनॉमिक सर्वे के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.33 अंकों की गिरावट के साथ 40723.49 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 73.70 अंकों की गिरावट के साथ 11962.10 अंकों पर बंद हुआ है। छोटी मछौली कंपनियों की बात करें तो दोनों से कोई सपोर्ट देखने को नहीं मिला। बीएसई स्मॉल कैप में 36 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई मिड कैप 94.33 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 118.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, अगले वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ 6 से 6.5% रहने का अनुमान

सिर्फ बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सिर्फ बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। एसबीआई और कोटक महिंद्रा के शेयरों में उछाल आने से बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों ही क्रमश: 243.47 और 186.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 279.19 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट के साथ बंद हुए सेक्टर्स की बात करें तो ऑयल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। तेल और गैस 379.22 अंकों की गिरावठ देखने को मिली। बीएसई मेटल 225.90, ऑटो 209.53 और आईटी 197.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं हेल्थकेयर 133.85, कैपिटल गुड्स 132.12 और पीएसयू 105.92 अंकों गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं टेक और एफएमसीजी क्रमश: 71.98 और 50.97 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- WGC Report : भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद

बैंकों के शेयरों में उछाल
आज बैंकों के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिला है। कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी के सथ बंद हुए हैं। वहीं एसबीआई के तिमाही नतीजे काफी अच्छे आए हैं। जिसकी वजह शेयर बाजार में बैंक के शेयर 2.49 फीसदी तक उछल गए हैं। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर 2.22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं भारती एयरटेल और बजाज ऑटो के शेयर क्रमश: 1.36 और 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Wipro के सीईओ नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों की वजह से दिया इस्तीफा

गैस कंपनियों के शेयरों में गिरावट
वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो गैस और ऑटो कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। ओएनजीसी के शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर भी 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं कोल इंडिया और यूपीएल के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Hindi News / Business / Market News / इकोनॉमिक सर्वे के बाद और बजट 2020 से पहले शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 190 अंक फिसला

ट्रेंडिंग वीडियो