scriptमात्र आधे घंटे में बिक गया 100 किलो सोना, चांदी की हुई 600 किलो बिक्री | 100 kg of gold sold in just half an hour, 600 kg of silver sold | Patrika News
बाजार

मात्र आधे घंटे में बिक गया 100 किलो सोना, चांदी की हुई 600 किलो बिक्री

आईबीजेए की मुहूर्त ट्रेडिंग में सोने की हुई बंपर ट्रेडिंग
पिछले सत्र के मुकाबले 59 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता रहा सोना
पिछले सत्र के मुकाबले चांदी में देखने को मिली मामूली गिरावट

Oct 28, 2019 / 03:50 pm

Saurabh Sharma

Gold Trading

नई दिल्ली। नए साल के आगाज पर सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा आयोजित करीब आधे घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग दौरान देशभर में 100 किलो सोना बिका, जबकि चांदी की बिक्री 600 किलो रही। पिछले सत्र के मुकाबले सोने में सुस्ती रही जबकि चांदी में तेजी के साथ कारोबार हुआ। गौरतलब है कि इस बार धनतेरस पर देशभर में 30 टन सोने की लिवाली रही। पिछले साल की मुहूर्त ट्रेडिंग के मुकाबले सोने और चांदी में हालांकि काफी उंचे भाव पर सौदे हुए लेकिन बीते कारोबारी सत्र में धनतेरस पर सोने का जो भाव था उससे कम भाव पर सौदे हुए, जबकि चांदी में उंचे भाव पर सौदे हुए।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर के महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं हो पाएगा कोई भी काम

यह रहा 22 और 24 कैरेट सोने का भाव
एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरट का सोना 38,666 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका जबकि धनतेरस पर 25 नवंबर को 24 कैरट सोने का भाव 38,725 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी में 46,751 रुपए प्रति किलो पर सौदे हुए जबकि धनतेरस पर चांदी का भाव 46,775 रुपए प्रति किलो था। वहीं, 22 कैरट शुद्धता का सोना 38,511 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका जबकि धनतेरस के दिन 22 कैरट सोने का दाम 38,570 रुपए प्रति 10 ग्राम था। मुहूर्त ट्रेडिंग 11.56 में शुरू हुई और 12.28 बजे तक चली। इस दौरान मुंबई के झावेरी बाजार स्थित आईबीजेए के दफ्तर में एसोसिएशन के सदस्य मुहूर्त सौदे के लिए जुटे थे।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने सोना बेचने की खबर का किया खंडन, कहा, नहीं किया यह काम

सिर्फ आधे घंटे हुई ट्रेडिंग
दिवाली के अगले दिन हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है जब कारोबारी नए साल की अपनी नई खाता-बही की शुरूआत करते हैं। दिवाली के बाद बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को देश के शेयर बाजार और कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है। गुजरात और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में नये साल के पहले दिन होने के कारण छुट्टियां मनाई जा रही है।

Hindi News / Business / Market News / मात्र आधे घंटे में बिक गया 100 किलो सोना, चांदी की हुई 600 किलो बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो