समय पर नहीं पहुंची पुलिस
मंडला•Aug 17, 2019 / 11:24 am•
Mangal Singh Thakur
सिसक-सिसक कर रोई और लगा दी वाटर फॉल में छलांग
मंडला. निवास के समीप ग्राम धानमगांव स्थित घुघरा वॉटर फॉल में एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती घंटो वॉटर फॉल के पास बैठकर रोते रही। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। जब लोग उसके पास जाते तो वह छलांग लगाने धमकी देती जिससे लोग डरे हुए थे। युवती कौन है इसकी जानकारी रात तक नहीं लग सकी है। वॉटर फॉल की गहराई लगभग 30 फिट है। बारिश के साथ ही बाहव अधिक होने से पुलिस ने रात में शव नहीं निकाला है। जानकरी के अनुसार युवती की मौत के पूर्व ही सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल हो रही थी। लेकिन थाने से 7 किलोमीटर दूर होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि पुरा घटना क्रम लगभग एक घंटे चला। थाना प्रभारी अपूर्वा किलेदार का कहना है कि पुलिस टीम मर्डर व महिला द्वारा आग लगाने की घटना की जांच में व्यस्त थी। पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। युवती जब वॉटर फॉल से नीचे कूद गई तब किसी व्यक्ति ने डायल 100 से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवती के शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मंडला कंट्रोल रूप में दे दी गई है।खराब मौसम और रात के अंधेरे में पुलिस टीम द्वारा शव निकालना जोखिम भरा था। जिसके बाद शनिवार की सुबह मंडला से बचावदल के आने के बाद शव को निकाला गया। शव वॉटर फॉल से 200 मीटर की दूरी पर मिला।
Hindi News / Mandla / सिसक-सिसक कर रोई और लगा दी वाटर फॉल में छलांग