scriptनगर पंचायत के दो वार्डो के निवासी चुनेंगें अपने पार्षद | Residents of two wards of Nagar Panchayat will choose their councilors | Patrika News
मंडला

नगर पंचायत के दो वार्डो के निवासी चुनेंगें अपने पार्षद

पूर्व में चुनावों को किया था बहिष्कार

मंडलाFeb 18, 2022 / 11:30 am

Mangal Singh Thakur

नगर पंचायत के दो वार्डो के निवासी चुनेंगें अपने पार्षद

नगर पंचायत के दो वार्डो के निवासी चुनेंगें अपने पार्षद

मण्डला/निवास. निवस नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14-15 में उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। अपने-अपने नेताओं को सक्रीय कर दिया है। वहीं स्थानीय नेतागण भी पार्षद पद के लिए अपनी किस्मत आजमाने का मन बना लिया है और अपने अपने स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं आज नमांकन फार्म भरने का अंतिम दिन होगा। वहीं 21 फरवरी तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय निवास का कायाकल्प करने के लिए वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत निवास को नगर पंचायत के रूप में उन्नत किया गया। जिसमें खड़देवरी, रसलगंज, गज्जूदेवरी, आमाडोंगरी, सिविल लाईन, अंबेडकर वार्ड, राममंदिर, लधाटोला, जैन मंदिर वार्ड, खेरमाई वार्ड, निवसी पनवाटोला, बाजारवार्ड, आईटीआई वार्ड, पाठा वार्ड, देवगांव करौंदी वार्ड का परिसीमन करते हुए 15 वार्ड बनाए गए। जिनके मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद चुनते हैं। लेकिन नगर पंचायत निवास के वार्ड क्रमांक 14 पाठा एवं वार्ड क्रमांक 15 देवगांव के मतदाताओं के द्वारा लगातार चुनाव का बहिष्कार करते हुए ग्राम पंचायत में संविलियन की मांग की जाती रही। लेकिन अब फिर से मतदान कर पार्षद चुनने का मौका वार्डवासियों को मिला है। वार्ड क्रमांक 14 पाठा एवं 15 देवगांव में रिक्त पार्षद पद के लिए उपनिर्वाचन कराए जा रहे हैं।
प्रशासन कर रहा जागरूक
मतदान करके अपना पार्षद चुनने जा रहे ग्रामीणों को जागरूक करने में नगरीय प्रशासन भी कमर कस लिया है और दोनों वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जा रही है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि शत् प्रतिशत मतदान कराया जा सके। वहीं निर्वाचन संबंधी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकीं हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रेरित
चुनाव में मतदान करके अपना पार्षद चुनने के लिए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी प्रेरणा मिली है. प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में निवास करने वाले लोगों को अलग अलग राशि प्रदान की जाती है जिसके तहत, ग्राम पंचायत में एक लाख 60 हजार एवं नगरीय निकायों में 2 लाख 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मकान बनाने के लिए दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में 50 एवं वार्ड क्रमांक 15 में 43 मकान बन चुकी है वहीं वार्ड क्रमांक 14 में 86 एवं वार्ड क्रमांक 15 में 24 मकानों की स्वीकृति के लिए अनुमोदित किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 14 और 15 के लगभग 700 मतदाता करेंगे। जिसमें वार्ड क्रमांक 14 पाठा में 350 मतदाता एवं वार्ड क्रमांक 15 देवगांव में 320 मतदाता मतदान करके अपना पार्षद चुनेंगे।

Hindi News / Mandla / नगर पंचायत के दो वार्डो के निवासी चुनेंगें अपने पार्षद

ट्रेंडिंग वीडियो