जनप्रतिनिधियों ने बसों को दिखाई हरी झंडी
मंडला•Feb 05, 2019 / 08:46 pm•
shivmangal singh
एम्पायर टॉकीज: पहुंचेगी अब मंडला-जबलपुर बस
मंडला। जिले की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होते ही मण्डला से जबलपुर जाने वाली बसें 5 फरवरी 2019 से एम्पायर टाकीज होते हुए गुजरेंगी। इस संबंध में लिखित आदेश 4 फरवरी को ही जारी किए जा चुके हैं। मंगलवार की सुबह स्थानीय शासकीय बस स्टैंड से बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए कांग्रेसी एकत्र हुए। उनके साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और मंडला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलाधर बर्वे और एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। उपस्थित पदाधिकारियों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त संभागीय प्रभारी अब्दुल हन्नान, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, ब्लाक अध्यक्ष अमित शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश कुर्राम ने हरी झण्डी दिखाकर जबलपुर जाने वाली बस को रवाना किया। जबलपुर से एम्पायर होते हुए बस के जाने के कारण बसों में बैठे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और उन्होंने इसके लिए जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। यात्रियों का कहना था कि शहर के अंदर जाने के लिये आटो या अन्य वाहनों से किराये का जो अधिक आर्थिक बोझ पड़ता था वह कम हो गया है।
बचेंगे एक घंटे
बस में सवार बबलू रैकवार, महेश बरमैया, संदीप नानकानी, मनोज सोनी ने बताया कि उन यात्रियों को सबसे अधिक सुविधा होगी, जिन्हें रेल्वे स्टेशन जाकर टे्रन पकडऩी है। अन्यथा इससे पहले उन्हें 10-12 किमी का सफर तय करके रेल्वे स्टेशन के लिए भागना पड़ता था। ट्रैफिक जाम ने फंस जाए इस मुसीबत से बचने के लिए मंडला से निर्धारित समय से लगभग डेढ़-दो घंटे पहले निकलना पड़ता था ताकि समय पर रेल्वे स्टेश पहुंच सकें। बसों को मंडला से जबलपुर रवाना करने के दौरान कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पवन सचान, पार्षद राजा मरावी, आशीष जैन, आकाश चौरसिया, तनुज कछवाहा, हमराज अखतर, शाका यादव, सैयद मंजूर अली, शेख अतीख सहित कांग्रेस जन उपस्थित हुए।
Hindi News / Mandla / एम्पायर टॉकीज: पहुंचेगी अब मंडला-जबलपुर बस