मंडला विधान सभा में पिछले 9 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने छह बार जीत दर्ज कराई है। तीन बार भाजपा विजयी रही। 1985 के बाद 2003 में शिवराज शाह ने कांग्रेस की जीत पर विराम लगाया। जिसका अंतर भी ज्यादा नहीं था। 1990 में कांग्रेस के छोटेलाल उइके विजयी रहे थे। छोटेलाल 1993 में भी विजयी रहे। 1998 में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई और देवेंद्र टेकाम चुनाव जीत गए। 2003 के चुनाव में बीजेपी के शिवराज शाह ने जीत हासिल की। फिर 2008 के चुनाव में बीजेपी के देव सिंह सैयाम विजयी रहे। लेकिन 2013 में बीजेपी को हार मिली और इस चुनाव में कांग्रेस के संजीव उइके ने चुनाव जीत लिया। हालांकि 2018 में बीजेपी के देव सिंह सैयाम ने वापसी की और दूसरी बार यहां से जीत हासिल की। इस बार के प्रत्याशियों की सूची का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को भी इंतजार है।
1980 से 2018 के बीच 9 चुनाव के परिणाम
विधान सभा पार्टी जीत
– मंडला कांग्रेस 6
– मंडला भाजपा 3
– बिछिया कांग्रेस 5
– बिछिया भाजपा 4
– निवास कांग्रेस 4
– निवास भाजपा 5
ये भी पढ़ें : सब्जी बेचते बड़ी बहन से सीखा राजनीति का ‘ककहरा’, प्रतिद्वंदी बनकर पहले ही चुनाव में दी शिकस्तये भी पढ़ें : 7 बार ‘हाथ’ तो 5 बार ‘कमल’, 2 बार जनसंघ की झोली में गई है सीट