बिजनेस एक टीम स्पोर्ट है जिसमें सफल होने के लिए आपको अपने स्टाफ की जरूरत होती है। ऐसे में एक अच्छा लीडर वही होता है जो हमेशा अपनी टीम के साथ संपर्क में रहता है और जरूरत पडऩे पर उनको बेहतर करने के लिए प्रेरित कर सकता है। अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपने स्टाफ से जुडऩे की कला जरूर सीखनी चाहिए। जब आप स्टाफ से जुड़ेंगे, तभी आप उन्हें प्रेरणा भी दे सकेंगे।
एक अच्छा लीडर वही होता है जो अपने स्टाफ के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ सके। अगर आप अपने स्टाफ की जगह खुद को रखकर उनकी परेशानियों और उनकी खुशियों को महसूस कर सकते हैं तो वाकई आप एक बेहतरीन लीडर हैं। अगर आप भावनात्मक रूप से स्टाफ से नहीं जुड़ते तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए तभी आप उनके बीच अपनी जगह बना सकेंगे और बिजनेस को सफल बना सकेंगे।
बिजनेस को सफलता हासिल करवाने के लिए अहम निर्णय लेने होते हैं। अगर आप एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं तो आपमें डिसिजन मेकिंग की काबिलियत होनी जरूरी है। आपको चाहिए कि आप अहम मौकों पर सही निर्णय ले सकें।
अगर आप खुद रिस्क लेने से कतराते हैं तो आप एक कामयाब लीडर नहीं बन सकते। बिना रिस्क के कोई भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए जरूरी है कि आप अपने अंदर रिस्क लेने की क्षमता पैदा करें और चुनौतियों को अवसर में बदल कर अपने साथ-साथ अपनी टीम को भी सफलता पाने के लिए प्रेरित करें।