scriptइस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, Odisha Police ने जारी की जूनियर क्लर्क परीक्षा की आंसर-की  | Odisha Police Junior Answer Key Out objection window will close on 27 december | Patrika News
जॉब्स

इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, Odisha Police ने जारी की जूनियर क्लर्क परीक्षा की आंसर-की 

Odisha Police Junior Clerk Answer Key: ओडिशा पुलिस मिनिस्ट्रिय स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (OPMSSB) ने 24 दिसंबर 2024 को ओडिशा पुलिस जूनियर क्लर्क की आंसर-की जारी कर दी है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 09:36 am

Shambhavi Shivani

Odisha Police Junior Clerk Answer Key
Odisha Police Junior Clerk Answer Key: ओडिशा पुलिस मिनिस्ट्रिय स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (OPMSSB) ने 24 दिसंबर 2024 को ओडिशा पुलिस जूनियर क्लर्क की आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो जूनियर क्लर्क लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ओडिशा पुलिस के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, opclerk.cbexams.com और odishapolice.gov.in
यह भी पढ़ें

कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी? इस IPS ने बताए 3 टिप्स

कब तक दर्ज कर सकत हैं आपत्ति? (Odisha Police Junior Clerk Answer Key)

ओडिशा पुलिस जूनियर क्लर्क के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो भी खोल दी गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आंसर की किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं, वे आंसर की को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2024 है। वहीं आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। आपत्ति वैलिड होगी तो इस राशि को रिफंड कर दिया जाएगा (बैंक शुल्क काटकर)। वहीं अगर आपत्ति वैलिड नहीं हुई तो राशि रिफंड नहीं की जाएगी। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • ‘ओडिशा पुलिस जूनियर क्लर्क की आंसर की’ वाली लिंक पर क्लिक करें 
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपने सभी डिटेल्स दर्ज करें 
  • सबमिट करें और आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
  • भविष्य के लिए आंसर-की डाउनलोड कर लें 

Hindi News / Education News / Jobs / इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, Odisha Police ने जारी की जूनियर क्लर्क परीक्षा की आंसर-की 

ट्रेंडिंग वीडियो