21 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन (NALCO Recruitment 2024)
NALCO की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2025 है। कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा 27 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 21 जनवरी 2025 को अंतिम तिथि के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/इंटरनल/एक्स सर्विसमैन कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
NALCO की इस भर्ती के लिए कैसे होगा चयन?
कैंडिडेट्स का चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण CBT में होगा। इस परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स को अगले चरण यानी कि मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इन दोनों चरणों के बाद उम्मीदवार को नौकरी के लिए चुना जाएगा।
इस प्रक्रिया की मदद से करें आवेदन (Sarkari Naukri)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nalcoindia.com पर जाएं
- वेबसाइट पर करियर ऑप्शन में जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र भरें
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें