सीखते रहें
हो सकता है कि आपने ग्रेजुएशन पूरी कर ली हो या पोस्टग्रेजुएशन पूरी की हो। इस पढ़ाई से शुरूआती स्तर पर तो जॉब मिल जाती है, पर आपको अपनी शिक्षा को कभी बंद नहीं करना चाहिए। आप जितना ज्यादा सीखते हैं, उतनी ही तेजी से तरक्की करते हैं। जॉब के दौरान भी आपको नित नई चीजें सीखने का प्रयास करते रहना चाहिए।
पैशन को फॉलो करें
अपने पैशन को फॉलो न करना खतरनाक निर्णय हो सकता है। समर्पित व्यक्ति टैलेंटेड व्यक्ति की तुलना में तेजी से सफल होता है। अगर आप काम को पसंद करते हैं तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और काम में लंबे समय तक टिके रह सकते हैं।
कुछ समय से पहले सोचें
आपको राह में जो भी पहला अवसर मिलता है, उसे बेहतर समझते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपने अन्य अवसर देखे ही नहीं होते हैं। इसलिए पहले अवसर को तुरंत स्वीकार कर लेना हर बार सही नहीं होता।
मेहनत को महत्व दें
अगर आप आगे बढ़ने के लिए मेहनत के बजाय चापलूसी को चुनते हैं तो इससे आप कभी भी स्थाई सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। आपको फैसला लेना होगा कि जीवन में मेहनत को महत्व देंगे और चापलूसी को त्याग देंगे।
सेल्स से न बचें
प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा कुछ न कुछ सेल करना पड़ता है। इंटरव्यू के दौरान खुद को सेल करना पड़ता है। अप्रैजल के दौरान उपलब्धियों को सेल करना पड़ता है। मीटिंग में आइडिया को सेल करना पड़ता है। आप जो भी रोल चुनेंगे, उसमें सेल्स की बड़ी भूमिका है। इसलिए इसे भी एक अवसर समझें।