जीरे के बाद अब धनिये की बारी…15 दिन में 10 फीसदी महंगा
तिलहन का रकबा बढ़कर 160.41 लाख हेक्टेयर
आंकड़ों के अनुसार, गेहूं या मोटे अनाज का रकबा बढ़कर 134.91 लाख हेक्टेयर हो गया है। गुप्ता ने कहा कि कपास का रकबा 109.99 लाख हेक्टेयर से मामूली गिरावट के साथ 109.69 लाख हेक्टेयर रह गया। गन्ने का रकबा 53.34 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 56 लाख हेक्टेयर रहा। तिलहन का रकबा बढ़कर 160.41 लाख हेक्टेयर हो गया है। मूंगफली का रकबा 34.56 लाख हेक्टेयर से थोड़ा बढ़कर 34.94 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं सोयाबीन का रकबा 111.31 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 114.48 लाख हेक्टेयर हो गया है।