इनके पिता एंडी सेर्किस चर्चित फिल्म सीरिज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ समेत कई फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। इनकी मां और अन्य परिजन भी टीवी की दुनिया से जुड़े हैं। इन्हे तलवारबाजी, घुड़सवारी का शौक है, जब भी समय मिलता है दोस्तों के साथ समय बिताते हैं उन्हें भी एक्टिंग सिखाते हैं।
छह साल की उम्र में पहली बार एक्टिंग
माता-पिता और परिवार के दूसरे लोग एक्टिंग से जुड़े थे इस वजह से ये फिल्म सेट पर ही बड़े हुए। छह साल की उम्र में रंगमंच की दुनिया में आए। अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोंरजन करने लगे। सात साल की उम्र में एक शो में काम करने का मौका मिला पर इनका सीन काट दिया गया। ये निराश हो गए लेकिन तय किया की हार नहीं मानूंगा और उसमें सफल हुए।
2015 में पहली बार ड्रामा ‘चाइल्ड 44’ में काम का मौका मिला। जिसने इनका अभिनय और डॉयलॉग बोलने का अंदाज देखा वह इनका कायल हो गया। इन्होंने एक शो की एक्टिंग के लिए लगातार 14 घंटे तक प्रैक्टिस भी की थी। अब तक नौ फिल्मों समेत कई टीवी सीरियल्स और एनिमेशन सीरिज में काम कर चुके हैं। इन्होंने अपनी मां के कहने पर पहली बार स्पोट्र्स यूनिफॉर्म में ऑडिशन दिया था।